ह्यूमन बॉडी में किडनी पीठ की ओर पसली के निचले हिस्से में ही होती है। ऐसे में ये जानना बेहद मुश्किल है कि दर्द पीठ का है या कमर का। कई बार दर्द इतना तेज हो जाता है कि ये जानना बेहद मुश्किल हो जाता है कि दर्द आखिरकार पीठ का है , कमर का है या किडनी में होने वाली समस्याओं के पीछे हो रहा है। इसे ठीक करने के लिए दर्द वाली जगह का पता होना बेहद आवश्यक होता है।
किडनी में दर्द ज्यादातर किडनी में होने वाले इंफेकशन की वजह से ही होता है, इसके अन्य कारण और भी हो सकते हैं जैसे कि स्टोन की वजह से, फ़ास्ट फ़ूड के सेवन से होने वाले इन्फेक्शन की वजह से आदि कई सारे कारण हो सकते हैं।
-किडनी में दर्द का मुख्य कारण ये होता है कि आपके किडनी में स्टोन हो, स्टोन के बड़े होने में या इसके हिलने-डुलने पर ये समस्या हो सकती है।
-कई बार दर्द इतना ज्यादा तेज हो जाता है कि इसे पहचान पाना बेहद मुश्किल का काम होता है कि आखिरकार दर्द हो कहा रहा है, ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेने कि बेहद आवश्य्कता होती है।
-किडनी में यदि स्टोन है तो दर्द बहुत ही ज्यादा तेज होगा, वहीं यदि हल्का है तो ये संक्रमण के कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इन 4 बीमारियों से रहते हैं ग्रसित तो हो जाइए सतर्क,किडनी फेल होने का बढ़ सकता है खतरा
किडनी में होने वाला दर्द ज्यादातर कोक में महसूस होता है, इस दर्द का अहसास उस बॉडी पार्ट में अधिक महसूस होता है जहाँ आपके हड्डी के नीचे का हिस्सा होता है और कूल्हों के बीच का हिस्सा होता है। इस दर्द का अहसास कभी-कभी शरीर के दोनों तरफ भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इन चीजों का जरूर करें सेवन किडनी रहेगी स्वस्थ और पथरी की समस्या भी रहेगी दूर