bell-icon-header
स्वास्थ्य

Ayushman Bharat : परिवार के हर सदस्य की हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड रखेगा ABHA Card, फ्री में ऐसे बनवाएं अपना कार्ड

Ayushman Bharat : आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत राज्य सरकार ‘आभा बनाओ, डिजिटल हो जाओ’ अभियान शुरू किया है।

जयपुरJul 19, 2024 / 11:12 am

Manoj Kumar

Ayushman Bharat: ABHA Card to Digitize Health Records, Here’s How to Apply

Ayushman Bharat : चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 50% लोगों के आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्ड से संबंधित व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री सामने आ जाएगी। फिर चाहे किसी वर्ष की एमआरआइ या अन्य जांच रिपोर्ट हो या डॉक्टर की पर्ची… मरीज और डॉक्टर के सामने सभी डिजिटल दस्तावेज होंगे। कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी प्रदेश में कई स्वास्थ्य योजनाएं लागू हैं। उनमें मरीज का रिकॉर्ड रखने की सुविधा नहीं है। अब इस कार्ड से जांचों का दोहराव और संसाधनों पर भार कम होगा।

यह है आभा कार्ड ABHA Card

– इसमें एक डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, जिसमें समस्त नागरिकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) यानि आभा कार्ड बनाया जा रहा है।
– परिवार के हर सदस्य का पृथक आभा कार्ड होगा ।
– आमजन का हेल्थ अकाउंट है, जिसे 14 अंकों की आभा आईडी से पहचाना जाता है।
– पुरानी हिस्ट्री सामने होने से डॉक्टर को बीमारी के सटीक विश्लेषण में मदद मिलेगी।
Ayushman Bharat: ABHA Card to Digitize Health Records, Here’s How to Apply


ऐसे बनवाएं कार्ड Make a ABHA card

– ब्राउजर में http//abha.abdm. gov.in लिंक खोलें। क्लिक करें …. अपना आभा नंबर बनाएं आधार से।
– आधार नंबर दर्ज करें।
– ओटीपी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– अपना आभा तैयार करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

आमजन को ये होंगे फायदे

– अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से स्टोर किया जा सकता है। ताकि आप उन्हें जरूरत पड़ने पर शेयर कर सकें।
– पंजीकृत स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं।
– अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड लैब रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची आदि को डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं।
– हेल्थकेयर प्रोफेशनल से टेली परामर्श किया जा सकता है, इससे समय की बचत होगी।
– कतार में खड़े होने से आजादी ।
– ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री 104 पर नंबर 104 और 108 पर संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Ayushman Bharat : परिवार के हर सदस्य की हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड रखेगा ABHA Card, फ्री में ऐसे बनवाएं अपना कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.