डेंगू के दौरान डॉक्टर भी मरीजों को सादा भोजन करने की सलाह देते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के दौरान मरीजों के लिए तला-भुना खाना नुकसानदायक साबित हो सकता है। दरअसल, ऑयली फूड में फैट बहुत अधिक मात्रा में होता है, जिससे शरीर में ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है। इसके चलते मरीज की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और रिकवरी में देर लगती है।
डेंगू के दौरान नॉनवेज का सेवन मरीज की परेशानी और बढ़ा सकता है। दरअसल, इसमें अधिक मात्रा में तेल और मसाला होता है, जो आसानी से हजम नहीं होता। ऐसे में शरीर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। यही वजह है कि डेंगू के दौरान डॉक्टर गुनगुना पानी और हेल्दी भोजन करने की सलाह देते हैं।
डेंगू के दौरान डॉक्टर मरीज को अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करने को कहते हैं। हालांकि डॉक्टर चाय और कॉफी पीने की सलाह बिल्कुल नहीं देते क्योंकि इनमें कैफीन होता है जो दिल की थड़कन को बढ़ाता है। इसके बजाए मरीज को जूस पीने की सलाह दी जाती है।
फेक न्यूज को लेकर केंद्र सरकार ने फेसबुक से मांगी ये डिटेल्स
डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के दौरान मरीज को पपीता, अनार और कीवी फल जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही खाने में हल्का और पोष्टिक भोजन करना चाहिए, जिससे आप जल्दी रिकवर हो सकें।