हेयर ट्रांसप्लांट क्या है? What is a hair transplant?
हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें सिर के पीछे या किसी अन्य हिस्से से बालों के ग्राफ्ट निकालकर उन हिस्सों में लगाया जाता है, जहां बाल नहीं होते या कम होते हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य लुक को फिर से बहाल करना है। आमतौर पर बाल उस जगह से निकाले जाते हैं जहां बाल घने होते हैं और उन्हें उस जगह लगाया जाता है जहां गंजापन होता है।सिर के पीछे से ही क्यों निकाले जाते हैं बाल?
डॉ. बताते हैं कि सिर के पीछे के हिस्से को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि वहां के बालों की लेंथ और क्वालिटी बाकी हिस्सों से बेहतर होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि बाल सिर्फ सिर के पीछे से ही निकाले जाएं। किसी भी हिस्से से बाल निकाले जा सकते हैं, लेकिन पीछे के बालों का घनत्व ऐसा होता है कि बाल निकालने के बाद भी वहां कम घनत्व दिखाई नहीं देता।क्या सिर के पीछे दोबारा बाल उगेंगे?
सिर के पीछे से बाल निकालने के बाद उस हिस्से पर दोबारा बाल नहीं उगेंगे। लेकिन डॉ. ने बताया कि बाल इस तरह निकाले जाते हैं कि घनत्व पर असर न पड़े और बालों का कम होना ज्यादा दिखाई न दे। पीछे के बाल आमतौर पर नीचे की ओर बढ़ते हैं, इसलिए यह कमी कम नजर आती है।बालों की उम्र: कितने समय तक टिकेंगे ट्रांसप्लांट किए गए बाल?
हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) के बाद बाल कितने समय तक सिर पर टिकेंगे, यह कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें सबसे अहम भूमिका आपके पारिवारिक इतिहास की होती है। अगर आपके परिवार में गंजापन है, तो ट्रांसप्लांट किए गए बालों के लंबे समय तक टिके रहने की संभावना कम हो सकती है। लेकिन, विशेष सावधानी बरतने से बाल लंबे समय तक सिर पर बने रह सकते हैं।