जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए हरसिंगार की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद होती है। साथ ही हरसिंगार में एंटी-रूमेटिक गुण होते हैं जिनकी वजह से इसकी पत्तियां गठिया के इलाज के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए बहुत हरसिंगार के 6 से 7 पत्ते तोड़कर इन्हें पीस लें। पीसने के बाद इस पेस्ट को पानी में डालकर आधी होने तक उबाल लें। अब प्रतिदिन सुबह खाली पेट इसे ठंडा करके पिएं। रोजाना इसका सेवन करने से जोड़ों से संबंधित अन्य समस्याएं भी समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़े: पेट की समस्या को दूर करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार होता है, आंवला का मुरब्बा
बुखार से राहत दिलाने में हरसिंगार की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद होती है। किसी भी प्रकार के बुखार को ठीक करने में हसीना की पत्तियां मददगार साबित होती है। बुखार को ठीक करने के लिए आप हरसिंगार की पतियों की चाय बनाकर पीना पिएं। ऐसा करने से कोई भी बुखार जल्द ही ठीक हो जाएगा।
पेट के कीड़ों से राहत दिलाने में हरसिंगार की पत्तियां फायदेमंद साबित होती है। अगर आप हरसिंगार के ताजे पत्ते को पीसकर इससे रस निकाल लें और इसमें चीनी मिलाकर पीते है, तो इससे पेट और आंतों में रहने वाले हानिकारक कीड़े खत्म हो जाते हैं। इसलिए पेट के किसी भी तरह के कीड़े को मारने के लिए हरसिंगार की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद होती है।
यह भी पढ़े: जानिए अरहर दाल के है कई फायदे, कई बीमारियों के लिए है रामबाण
सर्दी खांसी से राहत दिलाने में हरसिंगार के पत्ते बहुत ही फायदेमंद होते हैं। सर्दी खांसी से छुटकारा पाने के लिए आप हरसिंगार के पत्तों को पानी में उबालकर पिएं या इसका चाय बनाकर पिएं। ऐसा करने से आपको सर्दी जुकाम से तुरंत राहत मिलेगा।