scriptFennel Seeds: किचन में मौजूद इस एक चीज के सेवन से पा सकते हैं बेमिशाल फायदे, पेट दर्द से लेकर मुँह की बदबू को कर सकते हैं दूर | amazing health benefits of fennel seeds saunf khane ke fayde in hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Fennel Seeds: किचन में मौजूद इस एक चीज के सेवन से पा सकते हैं बेमिशाल फायदे, पेट दर्द से लेकर मुँह की बदबू को कर सकते हैं दूर

Fennel Seeds: भारतीय किचन में एक नहीं कई सारे मसाले मौजूद हैं, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन होते हैं बल्कि ये सेहत को कई सारे लाभ पहुंचाने में सहायक होते हैं। इसलिए जानिए इस एक मसाले के बारे में जो न केवल माउथ फ्रेशनर कि तरह काम करता है, बल्कि इसके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
 

May 04, 2022 / 10:19 am

Neelam Chouhan

 किचन में मौजूद इस एक चीज के सेवन से पा सकते हैं बेमिशाल फायदे, पेट दर्द से लेकर मुँह की बदबू को कर सकते हैं दूर

Fennel Seeds benefits

Fennel Seeds: इस मसाले कि बात करें तो इसका इस्तेमाल ज्यादातर माउथ फ्रेशनर कि तरह, चटनी में और आचार बनाने में किया जाता है। इसका इस्तेमाल न केवल स्वाद को बढ़ाता है बल्कि ये स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। ये विटामिन, फाइबर, आयरन, पोटैशियम के जैसे कई सारे तत्वों से भरपूर होता है। वहीं ये पाचन तंत्र से लेकर, पेट से जुड़ी कई समस्यायों को दूर करता है साथ ही साथ मुँह से आने वाली दुर्गंध को दूर करने में भी ये असरदार होता है।
जानिए रोजाना सौंफ के सेवन से होने वाले इन अद्भुत फायदों के बारे में।
1.मुँह की बदबू को करता है दूर
सौफ को ज्यादातर माउथफ्रेशनर कि तरह से ही इस्तेमाल किया जाता है, ये बदबू की समस्या को दूर करने में बेहद काम आ सकता है। वहीं इसको खाने से और फायदों कि बात करें तो ये दांत से जुड़ी कई गंभीर समस्या को भी दूर करता है। मुँह से आ रही बदबू को दूर करने के लिए आप रोजाना सुबह और शाम को इसका सेवन कर सकते हैं।
2.वजन कम करने में करता है मदद
वेट लॉस करने कि सोंच रहे हैं तो सौंफ का सेवन फायदेमंद हो सकता है, वहीं इसका पानी को रोजाना पीने से बेली फैट की समस्या दूर हो जाती है। सौंफ कई सारे फाइबर से भरपूर तत्व पाए जाते हैं, जो वजन को आसानी से कम करने में मदद करते हैं। इसलिए वेट लॉस करने कि सोंच रहे हैं तो सौंफ का सेवन कर सकते हैं।
3.पाचन तंत्र को बनाता है मजबूत: सौंफ के रोजाना इस्तेमाल से पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं, ये पाचन तंत्र को मजबूत बना के रखने में बहुत ही ज्यादा असरदार होता है। यदि आप कब्ज, अपच, पेट दर्द, पेट में गैस की समस्या से परेशान रहते हैं तो सौंफ को रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पाचन की समस्या भी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में रोजाना करें तुलसी के बीज का सेवन, पेट से लेकर हार्ट की सेहत को स्वस्थ रखने में करता है मदद

4. अनिद्रा की समस्या को करता है दूर
अगर नींद न आने कि समस्या से ग्रसित रहते हैं तो सौंफ के बीज का रोजाना सेवन बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द हो सकता है, इसके सेवन से मेलाटोनिन स्रावित हो जाता है, जो नींद न आने कि समस्या को दूर करने में सहायक होता है। अनिद्रा की समस्या को दूर करने के लिए सौंफ का इस्तेमाल आप रोजाना खाली पेट सुबह-शाम को कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह भी पढ़ें: कच्चे चावल का करते हैं सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये 4 बड़े नुकसान

Hindi News / Health / Fennel Seeds: किचन में मौजूद इस एक चीज के सेवन से पा सकते हैं बेमिशाल फायदे, पेट दर्द से लेकर मुँह की बदबू को कर सकते हैं दूर

ट्रेंडिंग वीडियो