scriptBenefits of Broccoli Juice: अगर आप भी ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो पीएं इस चीज का जूस, कई बीमारियां रहेंगी आप से कोसों दूर | Amazing health benefits of drinking broccoli juice | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits of Broccoli Juice: अगर आप भी ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो पीएं इस चीज का जूस, कई बीमारियां रहेंगी आप से कोसों दूर

Benefits of Broccoli Juice: आप ब्रोकली जूस के सेवन से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। ब्रोकली का कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाकर ओस्टियोपोरोसिस बीमारी का खतरा कम करता है और इसका आयरन एनीमिया की बीमारी से बचाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो 3 फैटी एसिड पाए जाते हैं। जिसके सेवन से सूजन की दिक्कत में राहत मिलती है। चलिए जानते है ब्रोकली जूस के फायदे
 

Apr 12, 2022 / 02:27 pm

Roshni Jaiswal

Benefits of Broccoli Juice: अगर आप भी ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो पीएं इस चीज का जूस, कई बीमारियां रहेंगी आप से कोसों दूर

Amazing health benefits of drinking broccoli juice

Benefits of Broccoli Juice: ब्रोकली का जूस पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। ब्रोकली में कई फायदेमंद न्यूट्रीशन हैं। इसमें आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट, विटामिन A, विटामिन C, विटामिन B1, B2, B3, B6, पोटैशियम, मैगनिशियम, जिंक, फास्फोरस, एंटीओक्सिडेंट होते हैं। ब्रोकली का सेवन करने से बॉडी की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। ब्रोकली जूस पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है और कोलेस्ट्रोल के लक्षण को भी कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ब्रोकली जूस पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर रखने में मदद करता है और कई तरह के बीमारियों से बचाता है। तो आइए ब्रोकली के जूस पीने के फायदे के बारे में
ब्रोकली जूस पीने के फायदे

1. इम्यून सिस्टम को मजबूत होता
ब्रोकली जूस के नियमित सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जिसकी मदद से शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है और शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इस कारण आप ब्रोकली जूस के सेवन से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ये 8 लक्षण शरीर में नजर आने लगें, तो समझ लें बॉडी में हो रही पानी की कमी

2. स्किन को चमकदार बनाता
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए हम तरह-तरह के जूस का इस्तेमाल करते है। जबकि ब्रोकली जूस में मौजूद विटामिन-सी हमारी त्वचा के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। इसका कॉपर, जिंक स्किन को ग्लो और टाइटनेस देते हैं। इसलिए त्वचा का खास ख्याल रखने वाले लोग रोज सुबह ब्रोकली जूस का सेवन कर सकते हैं।
3. हड्डियों मजबूत बनता
ब्रोकली का जूस हड्डियों को मजबूत काफी मददगार है। इसमें कैल्शियम पोषक तत्व होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। इसलिए बूढ़े लोगों और बढ़ते बच्चों को ब्रोकली का जूस जरूर पीना चाहिए।
यह भी पढ़ें

कमजोरी दूर कर, स्टेमिना को बढ़ाता है काजू, जानिए इसके खाने का सही तरीका और समय

4. दिल की बीमारियों से बचाव करता
ब्रोकोली में कैरेटेनॉयड्स ल्यूटिन पाया जाता है। ये दिल की धमनियों को स्वस्थ बनाए रखता है। इसके सेवन से दिल का इसके सेवन से दिल का दौरा पड़ने और अन्य बीमारियों के होने की आशंका कम हो जाती है। इसमें मौजूद पोटैशि‍यम कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ने नहीं देता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Benefits of Broccoli Juice: अगर आप भी ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो पीएं इस चीज का जूस, कई बीमारियां रहेंगी आप से कोसों दूर

ट्रेंडिंग वीडियो