स्वास्थ्य

Airway obstruction first aid : सांस की नली में रुकावट? कैसे बचाएं जान

Airway obstruction : जब कोई बाहरी वस्तु (सिक्के, कंचे, बीज, जैसी वस्तुएं) सांस की नली को अवरुद्ध करती हैं, तो यह घातक हो सकता है। ऐसे में फर्स्ट एड की जरूरत होती है। इस स्थिति से निपटना भी आना चाहिए।

जयपुरSep 25, 2024 / 02:30 pm

Manoj Kumar

Airway obstruction first aid Blockage in the airway? How to save life

Airway obstruction : जब कोई बाहरी वस्तु (सिक्के, कंचे, बीज, जैसी वस्तुएं) सांस की नली को अवरुद्ध करती हैं, तो यह घातक हो सकता है। ऐसे में फर्स्ट एड की जरूरत होती है। इस स्थिति से निपटना भी आना चाहिए।

सांस नली में रुकावट के लक्षण Symptoms of Airway obstruction

व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होती है।

वह खांसने की कोशिश करता है।

बोलने में परेशानी का अनुभव करता है।
वह अपने गले पर हाथ रखता है।

होंठ और जीभ नीले पड़ सकते हैं।

चेहरे और गर्दन की नसें उभर सकती हैं या चक्कर या बेहोशी आ सकती है।
यह भी पढ़ें – Asthma में तुरंत आराम दिलाएंगे ये 5 योग आसन, जान लीजिए करने का तरीका

श्वास-नली में अवरोध पर उपचार Treatment for airway obstruction

पीड़ित को बार-बार खांसने के लिए कहें।
खांसने में असमर्थ हो तो रोगी के पीछे खडे़ होकर, अपने एक पैर का सहारा देते हुए गिरने से रोकें। कंधों के बीच में हथेली से पांच बार मारें।

यदि रोगी बच्चा है, तो उल्टा कर पीठ पर बार-बार थपथपाएं।
वयस्क को खड़ा रखकर पीठ थपथपाने एवं खांसने के लिए प्रोत्साहित करने से भी अवरोध खुल सकता है।

यदि अवरोध बना रहे तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें – Tired After Walking : थोड़ी दूर चलने में थकान को न करें नजरअंदाज : हो सकता है गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत

शिशु की श्वास नली में अवरोध हो तो… If there is a blockage in the child’s windpipe…

बच्चे के सिर और गर्दन को अपनी बांह का सहारा देते हुए अपनी जांघ पर इस तरह उल्टा लिटाएं कि उसका सिर नीचे की तरफ और आपकी बांह के ऊपर रहे।
हथेली से पीठ पर कंधों के बीच में पांच बार थपथपाएं।

बच्चे के सिर को सहारा देते हुए तुरंत पीठ के बल घुमाएं और अपनी बांह पर टिकाएं।

जांचें कि क्या वस्तु बाहर आ गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Airway obstruction first aid : सांस की नली में रुकावट? कैसे बचाएं जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.