अगर आपको अचानक से धुंधला दिखने लगे या आंखों के सामने अंधेरा सा छा जाए और चक्कर महसूस हो तो ये हाई बीपी का संकेत हो सकता है।
सिरदर्द बना रहे और सांस लेने में तकलीफ हो या सीना भारी लगे तो ये भी ब्लड प्रेशर की बीमारी के लक्षण हो सकते है।
जब बीपी हाई होता है तो कई बार स्किन पर लाल धब्बे उभरने लगते हैं। अगर अन्य लक्षणों के साथ ये लाला धब्बे दिखें तो ये वॉर्निंग साइन हो सकता है।
पैरों में अचानक बढ़ने वाली सूजन भी बीपी का ही संकेत होती है। हालांकि इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे थायरॉयड, किडनी की खराबी। अगर बीपी के अन्य लक्षण भी साथ में दिखें तो ये संकेत भी बीपी का हो सकता है।
उलटी आना-Vomiting
बीपी हाई होने से चक्कर आना, सिर में दर्द के साथ उल्टी आने की समस्या भी हो सकती है। या जी मिचला सकता है। एंग्जायटी महसूस हो सकता है।
हालांकि, बीपी का खतरा तो किसी को भी हो सकता है, लेकिन हाई बीपी की समस्या उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है जिनमें पानी की कमी हो, दवाई का साइड इफेक्ट, सर्जरी या गंभीर चोट, आनुवंशिक या जेनेटिक, स्ट्रेस लेना, ड्रग्स का सेवन, खान पान की बुरी आदतें, ज्यादा समय तक भूखा रहना या अनियमित खान पान आदि।
यदि इनमें से एक या दो संकेत आपको नजर आएं तो आपको डॉकर से संपक करना चाहिए और नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करवानी चाहिए। हाई ब्लड प्रेशर को स्वस्थ आहार, सही लाइफस्टाइल और दवाओं के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। रोज एक्सरसाइज करने, वजन सही रखने, हेल्दी डाइट, तनाव ना लेने और धूम्रपान छोड़ने से भीहाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है।