Exercise for Gym Beginners: जिम में नए हैं तो आपको करना चाहिए इन 5 एक्सरसाइजों का अभ्यास
Exercise for Gym Beginners: अक्सर लोग जिम जाने के साथ ही हेवी एक्सरसाइज करने लगते हैं। लेकिन आपको ये बात मन में जरूर रखनी है कि अगर आपने अभी-अभी ही जिम शुरू किया है तो शुरूआत में हैवी वेट उठाने की कोशिश ना करें।
New Delhi: आज कल के सभी युवा आकर्षक बॉडी पाने के लिए जिम का रूख करते हैं। अगर आप भी अपना बेहतर बॉडी बनाने के लिए जिम जाने की शुरूआत किए हैं तो पहले आपको केवल कुछ आसान एक्सरसाइज का अभ्यास ही करनी चाहिए। अक्सर लोग जिम जाने के साथ ही हेवी एक्सरसाइज करने लगते हैं। लेकिन आपको ये बात मन में जरूर रखनी है कि अगर आपने अभी-अभी ही जिम शुरू किया है तो शुरूआत में हैवी वेट उठाने की कोशिश ना करें। जिम जाने से साथ ही वर्कआउट करना शुरू ना करें। सबसे पहले जिम ट्रेनर से मिलें और फिर उससे वर्कआउट्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें। शुरुआत में कोशिश करें कि जो वर्कआउट का प्लान आपके जिम ट्रेनर ने आपको दिया है सिर्फ उसी एक्सरसाइज का अभ्यास करें। आइए जानते हैं जिम शुरू करने वालों को शुरुआत में किन वर्कआउट्स का अभ्यास करनी चाहिए।
Hindi News / Health / Exercise for Gym Beginners: जिम में नए हैं तो आपको करना चाहिए इन 5 एक्सरसाइजों का अभ्यास