scriptपहले खुद को आग लगाई…फिर नाले में कूदा युवक, पुलिस को सुनाई आपबीती | Young boy First set on fire himself then jumped into drain | Patrika News
हाथरस

पहले खुद को आग लगाई…फिर नाले में कूदा युवक, पुलिस को सुनाई आपबीती

यूपी के हाथरस में एक युवक ने कोतवाली के सामने खुद को आग लगा ली और फिर नाले में कूद गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो युवक ने ये आपबीती सुनाई…

हाथरसOct 21, 2023 / 08:20 am

Prateek Pandey

hathras_kotwali_sadar_news
हाथरस में एक युवक ने कोतवाली के सामने अपने कपड़ों में आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, जैसे ही वो जलने लगा, पास में बह रहे नाले में कूद गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक खतरे से बाहर है।
ये घटना कोतवाली सदर की है। आस पास के लोगों ने बताया कि युवक आया और अपने शरीर पर केरोसिन डाल शरीर में आग लगा ली। आग लगते ही वह चिल्लाने लगा और नाले में कूद गया। वहीं सूचने मिलने पर कोतवाली में बैठे पुलिसकर्मी भी पहुँच गये। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुछ लड़के करते थे परेशान
युवक का आरोप है कि उसे कुछ लड़के परेशान किया करते थे। तंग आकर उसने ये कदम उठाया। युवक का नाम राकेश है। उसकी एक किराने की दुकान भी है।

माता-पिता को भी नहीं थी भनक
बेटा ऐसा कुछ करेगा इसकी भनक उसके माता-पिता को भी नहीं थी। पुलिस ने घरवालों की सूचना दी तो वह पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटे ने कभी भी किसी तरह की कोई परेशानी की शिकायत नहीं की थी।
पुलिस ने युवक से पूछताछ की है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं, अस्पताल की इमरजेंसी में युवक भर्ती था, जहां परिजन पहुंचे तो वह रोने लगा। इसके बाद उसके घरवालों ने समझाया, तब जाकर शांत हुआ। -शिव कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर

Hindi News / Hathras / पहले खुद को आग लगाई…फिर नाले में कूदा युवक, पुलिस को सुनाई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो