हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ऐहन गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पांच साल पहले शादी होकर आई भावना से उसके ननदोई मुकेश के साथ अवैध संबंध चल रहे थे। पति इसका विरोध करता था। इसके चलते महिला ने अपने पति भूपेंद्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर उसके शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया। बाजरे के खेत में शव मिलने से हड़कंप मंच गया। वही घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस को थाना क्षेत्र के ऐहन गांव के पास बाजरे के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना मिली। मौके पर पंहुची थाना पुलिस द्वारा जब शव की शिनाख्त शहर के थाना कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव बुकलारा निवासी रामलला के 25 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र के रूप में की गयी। हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा परिजनों की दी गयी सूचना के बाद मौके पर पंहुचे परिजनों में से भूपेंद्र के चचेरे भाई नरेश ने थाना जंक्शन पुलिस को भूपेंद्र की पत्नी भावना और बहनोई मुकेश के खिलाफ हत्या कर शव फेंके जाने के संबंध में तहरीर दी है। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।