दरअसल, हाथरस के सादाबाद रोड पर ट्रैक्टर ट्राली व डम्पर की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्राली पर सवार लोग परिक्रमार्थी थे जोजलेसर से गोवर्धन परिक्रमा देने जा रहे थे। हादसे में मरने वालों की पहचान विक्रम, माधुरी, हेमलता, लक्ष्मी और अभिषेक के रूप में हुई है, जो सभी आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।