कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शनिवार दोपहर को पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगा। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार की शिकायतें सुनेगा और पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए मांग करेगा।
ये भी पढ़ें: रोजाना दो-दो रुपये जोड़कर पाएं 36 हजार रुपये, इस सरकारी योजना में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन प्रियंका ने कहा- मोहरों को निलंबित करने से कुछ नहीं होगा हाथरस गैंगरेप व हत्या कांड को लेकर योगी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रहा है। हाथरस पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। योगी सरकार की इस कार्रवाई से नाखुश प्रियंका गांधी ने सीएम के इस्तीफे की मांग की है।
ये भी पढ़ें: बंदियों की मनोदशा में होगा सुधार, बंदी रक्षकों को मिलने वाले बॉडी वार्न कैमरे की खासियत, जाने कैसे काम करेंगे ये कैमरे प्रियंका ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।’
एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने निलंबित अफसरों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके इस्तीफे की मांग की।