शातिर चोर अपने पिता की भी कर चुका है हत्या पुलिस की गिरफ्त में आया नितेश एक शातिर अपराधी है। इसने पुलिस को बताया कि उसने अपने ही पिता की खेत न बेचने पर पांच साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें वह जेल भी गया था। नितेश और फरार अपराधी संतोष फोन और चोरी के मोबाइलों के आईएमआई नम्बर भी बदल दिया करते थे और इन मोबाइल को सस्ते रेट में बेच दिया करते थे।
पहले भी कई बार लोग हो चुके हैं शिकार हाथरस में पुलिस द्वारा इस गैंग का खुलासा किया गया है, लेकिन इससे पहले अब तक दर्जनों लोग इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं। जिले में इसी प्रकार सैकड़ों फर्जी कॉल सेंटर संचालित हैं जो डाकखाने के जरिये जिले से बाहर डिब्बों में ऐसे ही सामान भेजकर लोगों का शिकार करते हैं लेकिन पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा पाती है।
पुलिस ऐसे अन्य शातिरों के खिलाफ चलायेगी अभियान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने इस शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि यह लोग ऐसे ही लोगों से ठगी करते हैं, आज यह पकड़ में आया है। इसी तरह अन्य शातिरों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस अन्य चोरों को पकड़ेगी जिससे लोगों के साथ ठगी न हो सके।