scriptबस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, अस्थि विसर्जित कर लौट रहे 10 घायल लोग | Highway road accident between bus and tractor returning from ganga | Patrika News
हाथरस

बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, अस्थि विसर्जित कर लौट रहे 10 घायल लोग

घटना के बाद एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन काफी देर बाद एंबुलेंस पहुंची। घायलों को परिजनों ने निजी वाहनों अस्पताल पहुंचाया।

हाथरसNov 28, 2023 / 11:02 am

Sanjana Singh

accident_news.jpg

शादी की खरीदारी के लिए बाइक से जा रहे पिता पुत्र के साथ हुआ बड़ा हादसा

हाथरस में गंगा में अस्थि विसर्जित करने के बाद लौट रहे लोगों की बस खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में बस में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं तीन लोग चोटिल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 38 लोग सवार थे।
वापस लौटते समय टट्रैक्टर से टकराई बस
दरअसल, 23 नवंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला निवासी राजवीर सिंह के पिता भगवान सिंह का निधन हो गया था। 27 नवंबर को वह अपने पैतृक गांव से अपने पिता की अस्थियां को विसर्जित कर वापस पैतृक गांव लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही उनकी बस मथुरा रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास पहुंची, उनकी बस खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी। साथ ही, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में बस सवार सीमा पत्नी पंकज, मधु पत्नी सूर्यवीर, प्रकाशवीर पुत्र भगवान सिंह, राजकुमार पत्नी राजवीर, जीतू पुत्र सूर्यवीर, चंद्रवीर पुत्र भगवान सिंह, राजकुमार पुत्र गौरी शंकर निवासीगण नाई का नगला थाना सदर कोतवाली घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली मुरसान पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन काफी देर बाद एंबुलेंस पहुंची। घायलों को परिजनों ने निजी वाहनों अस्पताल पहुंचाया।

Hindi News / Hathras / बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, अस्थि विसर्जित कर लौट रहे 10 घायल लोग

ट्रेंडिंग वीडियो