scriptहाथरस : पीड़ित परिवार के मुखिया ने कहा नहीं छोड़ेंगे गांव, न्याय के लिए लड़ेंगे | Hathras: Victim's family said they will not leave the village | Patrika News
हाथरस

हाथरस : पीड़ित परिवार के मुखिया ने कहा नहीं छोड़ेंगे गांव, न्याय के लिए लड़ेंगे

पीड़ित परिवार ने दाे दिन पहले सरकार से कहा था किसी अन्य जगह दिलवाएं मकान। अब वापस लिया अपना फैंसला। जिला प्रशासन ने बढ़ाई परिवार की सुरक्षा।

हाथरसOct 10, 2020 / 03:23 pm

shivmani tyagi

Hathras

hathras

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, हाथरस ( Hathras ) पीड़िता के पिता ने गांव छाेड़ने के फैंसले को बदल दिया है। उन्हाेंने कहा है कि वह गांव नहीं छोड़ेंगे जहां पैदा हुए हैं वहीं रहेंगे और न्याय के लिए लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 4 घायल

दरअसल पीड़ित परिवार के गांव काे ठाकुर बाहुल्य गांव बताया जाता है। गुरुवार को पीड़िता के पिता ने अपने गांव काे ठाकुर बाहुल्य गांव बताते हुए असुरक्षा की भावना जाहिर की थी और सरकार से किसी अन्य स्थान पर मकान दिलवाए जाने की मांग की थी। अब उन्हाेंने अपने इस फैंसले काे बदल लिया है और कहा है कि गांव में ही रहेंगे। उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन पर बेटी की हत्या का आराेप लगाया जा रहा है जाे निराधार है। ऐसी साजिशों से वह डरने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

दुकान पर बैठे सीमेंट कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

एक सवाल के जवाब में पीड़ित परिवार के मुखिया ने कहा कि बेटी काे खाेने के बाद वह परेशान हैं, परिवारजनाें में गुस्सा है। गुस्से में काेई बात कह दी लेकिन गांव में पुस्तैनी जमीन है। तीन-तीन पीढ़ियां गांव में रह ही हैं। ऐसे में अपनी जमीन छोड़कर अपना गांव छोड़कर कैसे जाएंगे ? इस तरह अब पीड़ित परिवार के मुखिया ने साफ कर दिया है कि वाह गांव छाेड़कर नहीं जाएंगे। सरकार से की गई अपनी कहीं ओर मकान दिलाए जाने की मांग काे वापस लेंगे।
यह भी पढ़ें

दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा, पहली बीवी के हिस्से आया एक रात और एक दिन

पीड़ित परिवार के मुखिया के इस बयान के बाद एक बार फिर से पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। परिवार के मुखिया का कहना है कि गांव में रहकर ही वह न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

Hindi News / Hathras / हाथरस : पीड़ित परिवार के मुखिया ने कहा नहीं छोड़ेंगे गांव, न्याय के लिए लड़ेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो