सीबीआई इस मामले में घटनास्थल का निरीक्षण एक बार कर चुकी है और पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ हो चुकी है। शनिवार को एक बार फिर से सीबीआई की टीम, पीड़िता के गांव पहुंची और उस स्थल का निरीक्षण किया जहां पर कथित गैंगरेप होने की घटना बताई गई है। टीम खेत मालिक के घर भी पहुंची और खेत मालिक के बेटे से भी पूछताछ की। सीबीआई ने खेत मालिक के दोनों बेटों से बात की है। दरअसल यह बताया गया है कि कथित गैंगरेप की घटना के बाद सबसे पहले खेत मालिक का बेटा ही घटनास्थल पर पहुंचा था। वह चारा लेने के लिए खेत गया था और उसने ही सबसे पहले इस घटना को देखा था।
शुक्रवार को भी सीबीआई की टीम पीड़िता के परिवार से पूछताछ के लिए पहुंची थी। इस दौरान चली लंबी पूछताछ में छोटू नाम सामने आया था। जब इस नाम के बारे में पूछा गया ताे पता चला कि यह नाम खेत मालिक के बेटे का है। पता चला कि 14 सितंबर को जब घटना हुई थी तो उस समय थोड़ी दूर पर ही वह खेत पर मौजूद था और चारा काट रहा था। शोर सुनने के बाद वह मौके पर पहुंच गया था। यह चश्मदीद गवाह महत्वपूर्ण है। इससे पूछताछ के बाद सीबीआई ने इसके भाई से भी पूछताछ की है। सीबीआई ने चंपा के तत्कालीन इंस्पेक्टर डीके वर्मा से भी काफी देर तक पूछताछ की