हाथरस

Hathras Accident : एक ही परिवार से उठे 14 जनाजे, 5 भाइयों का परिवार हुआ खत्म, पूरे गांव में मचा कोहराम

Hathras Accident मैक्स और बस की टक्कर के बाद हुआ भीषण हाद्सा

हाथरसSep 07, 2024 / 05:48 pm

Shivmani Tyagi

मातम करते ग्रामीण

( Hathras Accident ) हाथरस कांड के बाद एक ही दहलीज से 14 जनाजे उठे तो जैसे पूरा गांव दहल गया। 14 कब्र खोदी गई कफन सिलने के लिए घर पर ही टेलर बुलाना पड़ा। इस हाद्से ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए। मरने वालों में चार बच्चे चार महिला और 9 पुरुष हैं। ये सभी मैक्स में सवार थे। कुल 37 लोगों में से 17 की मौत हो गई। ये सभी सासनी में एक चालीसवें में गए थे। वापस लौटते हुए एक बस के साथ इनकी मैक्स पिकअप की सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर लगते ही 17 लोगों की मौके पर मौत ( Hathras Accident )

टक्कर इतनी भयंकर थी कि सभी लोग घायल हो गए। महिलाओं और बच्चों समेत इनमें से 17 लोगों की मौत हो गई। 16 अन्य को चोट आई हैं जिनका उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल आगरा और अलीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस और मैक्स की ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि तेज धमाके जैसे आवाज हुई। इसके बाद दुर्घटना स्थल चीखपुकारों से गूंज उठा। राहगीरों ने की मदद से किसी तरह घायलों के क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचवाया। जहां 17 लोगों के मृत घोषित कर दिया गया।

देर रात एक साथ पहुंचे 14 शव तो रो पड़ा पूरा गांव

इस दुर्घटना के बाद खंदौली क्षेत्र के सेमरा गाँव में देर रात 14 शव पहुँचे। शवों को देख गाँव में मातम छा गया। कल शाम हुए इस हादसे में पांच भाइयों का परिवार एक साथ खत्म हो गया। दो लोगों के शवों को आँवलखेड़ा और एक शव फिरोजाबाद पहुंचवाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार के मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद की घोषणा की है। मरने वालों में 16 लोग आगरा के सेमरा गांव के रहने वाले थे। एक फिरोजाबाद का रहने वाला था। देर रात तक शवों का पोस्टमॉर्टम चला। रात एक बजे शवों को आगरा लाया गया।

पूरे गाँव में नहीं जले चूल्हे, दुख में गुजरी रात

एक साथ 17 लोगों की हादसे में मौत की खबर जब सेमरा गाँव पहुँची तो सभी गाँव वाले घटना के बाद से हिल गए। पूरे गाँव में किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। गांव में जिसने भी एक साथ लाशों का ढेर देखा तो दर तक सिहर उठे। महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोई अपने मासूम बच्चे के लिए आँसू बहा रहा था तो किसी के आँसू अपने जवान बेटे और बहू की लाश देखकर सूख चुके थे।

एक ही घर के पाँच लोग हुए हादसे के शिकार

इस हादसे में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है लेकिन इससे भी दर्दनाक ये है कि एक ही दहलीज से पांच जनाजे उठे। इस हादसे में एक ही घर के मासूम सहित पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें हामिद पुत्र चुन्नासी उम्र लगभग 25 साल, तबस्सुम पत्नी हामिद उम्र लगभग 22 साल, खुशबू पुत्री चुन्नसी उम्र लगभग 24 वर्ष, अयान पुत्र खुशबू उम्र लगभग डेढ़ वर्ष, सोएब पुत्र हामिद उम्र 3 वर्ष। भीषण हादसे में चुन्नासी का पूरा परिवार खत्म हो गया।

मुम्बई से रात में निकले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह के साथ मुम्बई में थे। बताया जाता है कि उन्हे जैसे ही घटना की सूचना मिली तो रात में ही मुम्बई से आगरा के लिए चल दिए। डीएम को रात्रि में ही शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए। प्रधानाचार्य को फ़ोन कर सभी घायलों के परिजनों पर किसी प्रकार का भार न पड़ने देनें और बेहतर इलाज करने को कहा। एसपी सिंह बघेल के साथ मंत्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल सेमरा गाँव पहुँचे। मंत्री ने मृतकों के परिजनों को गले लगाकर संवेदना प्रकट की। शवों के साथ खुद कब्रिस्तान तक पहुँचे और सभी मृतकों की रूह को जन्नत बक्शे जाने की दुआ माँगी। किसान बीमा से 5 लाख और जिन लोगों का जीवन ज्योति बीमा था उन्हें खुद वकील करके दुर्घटना का क्लेम दिलाये जाने का जिम्मा भी उठाया।

Hindi News / Hathras / Hathras Accident : एक ही परिवार से उठे 14 जनाजे, 5 भाइयों का परिवार हुआ खत्म, पूरे गांव में मचा कोहराम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.