scriptमुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, अब तक 9026 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं | Chief Minister Arogya Health Fair 9026 people received health service | Patrika News
हाथरस

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, अब तक 9026 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं

– तीन रविवारों को मिलाकर आज तक कुल 3631 पुरुष 3887 महिला व 1508 बच्चे मिलाकर 9026 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिली।
– 317 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उच्च स्वास्थ्य इकाइयों पर संदर्भित किया गया व 952 आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बनाए गए।

हाथरसFeb 16, 2020 / 07:37 pm

अमित शर्मा

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, अब तक 9026 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, अब तक 9026 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं

हाथरस। प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तीसरे रविवार भी कुल 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेहत की मुफ्त जांच हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर द्वारा करील, नगला मनी, ऊंचा गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसीएमओ डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा बसई काजी का निरीक्षण किया गया। तीन रविवारों को मिलाकर आज तक कुल 3631 पुरुष 3887 महिला व 1508 बच्चे मिलाकर 9026 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिली, 317 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उच्च स्वास्थ्य इकाइयों पर संदर्भित किया गया व 952 आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बनाए गए।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 100 से अधिक पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

चंदपा, मधु गड़ी तथा जंक्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि अस्पतालों में लंबे इंतजार को खत्म करने तथा प्रतिदिन लोगों तक स्वास्थ्य की सेवाओं को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग व प्राइवेट सेक्टर के 80 चिकित्सकों व 172 पैरामेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से इस मेले का आयोजन कर स्वास्थ्य शिविर लगवाये गए। 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक रविवार को जनपद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने लाडपुर तथा एहन पीएचसी। बताया कि मेले में ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श आदि सुविधाएं दी जा रहीं हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहाय, जिला परिवार नियोजन प्रबंधक विजयपाल, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना डॉ प्रभात सिंह द्वारा आरती तथा मणिपुर पीएचसी तथा विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेलों पर स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों व सुविधाओं के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया गया। साथ ही 17 फरवरी से शुरू होने वाले टीबी कैंपेन के बारे में लोगों को बताया गया जिसके अंतर्गत सभी क्षेत्रों में क्षय रोग की जांच की जाएगी तथा संक्रमित पाए जाने वाले रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो

मेले में मिलीं सुविधाएं

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज

• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा परामर्श सेवाएं।

• कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही।
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क

• आंखों की निःशुल्क जांच

• क्षय रोग की जांच

• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन तथा नसबंदी के लिए पंजीकरण

• प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण।
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा

• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श

• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा

• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क

क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जहां जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री बलवीर सिंह वर्मा, मोहम्मद आमिर, आशीष शर्मा, टेक्निकल सपोर्ट यूनिट, नरेंद्र कुमार, अरविंद चौहान, सौरभ कुमार उपस्थित रहे।

Hindi News / Hathras / मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, अब तक 9026 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो