मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि कैम्प तीन चरणों में लगाए जाएंगे। पहला चरण 20 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगा, दूसरा चरण 24 जनवरी से 29 जनवरी तक व तीसरा चरण 30 जनवरी को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 20 जनवरी को विकास खण्ड हाथरस व मुरसान की नगर पालिका हाथरस और मुरसान व मेंडू नगर पंचायत में आयोजित होगा। 21 जनवरी को सासनी विकास खण्ड की नगर पंचायत सासनी, 22 जनवरी को विकास खण्ड सिकंदराराऊ व हसायन की नगर पालिका सिकंदराराऊ और हसायन व पुरदिलनगर नगर पंचायत में, 23 जनवरी को विकास खण्ड सादाबाद व सहपऊ की नगर पंचायत सादाबाद व सहपऊ में आयोजित होगा।
दूसरे चरण में 24 जनवरी को विकास खण्ड हाथरस व मुरसान की नगर पालिका हाथरस और मुरसान व मेंडू नगर पंचायत में आयोजित होगा। 27 जनवरी को सासनी विकास खण्ड की नगर पंचायत सासनी, 28 जनवरी को विकास खण्ड सिकंदराराऊ व हसायन की नगर पालिका सिकंदराराऊ और हसायन व पुरदिलनगर नगर पंचायत में, 29 जनवरी को विकास खण्ड सादाबाद व सहपऊ की नगर पंचायत सादाबाद व सहपऊ में आयोजित होगा व तीसरे चरण में 30 जनवरी को जनपद के सभी विकास खण्ड हाथरस, मुरसान,सासनी, सिकंदराराऊ,हसायन, सादाबाद और सहपऊ के नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में आयोजित होगा। सीएमओ ने बताया कि लाभार्थी का कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर पर बनेगा, जिसके लिए उसे 30 रुपए का भुगतान करना होगा।