मंत्री ने ग्राम प्रधानों से कहा कि अपनी ग्राम पंचायतों में आयुषमान भारत के तहत छूटे लाभार्थियों को चिहिन्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उनके भी गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आशाओं का मानदेय प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ा दिया गया है और वह समीक्षा करते रहे कि उनको प्रतिमाह मानदेय प्राप्त हो रहा है या नहीं। मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन के मुख्य भवन तथा जिला अस्पताल में निर्मित पीडियाट्रिक्य आईसीयू भवन पत्थरों का लोकापर्ण बटन दबा कर किया तथा आश्वसान दिया कि शीघ्र ही ट्रामा सेण्टर के सुचारू रूप से संचालन के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी। इस अवसर पर मंत्री ने 270 गरीब महिला एवं पुरूषों को आयुष मान भारत के गोल्डन कार्ड प्रदान किये।