scriptपीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने किया बड़ा ऐलान | siddharth nath singh big announcement | Patrika News
हरदोई

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने किया बड़ा ऐलान

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने किया बड़ा ऐलान

हरदोईDec 30, 2018 / 11:28 am

Ruchi Sharma

siddharth nath singh

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह का बड़ा ऐलान, फ्री में होगा अब बीमारियों का इलाज

हरदोई. जिले में आरआर इण्टर कॉलेज में आयोजित प्रधान सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलि कर किया तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये स्वास्थ्य स्टालों का अवलोकन भी किया। स्वाथ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के प्रति आयुषमान भारत, जननी सुरक्षा आदि विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। जिससे ऐसे गरीब एवं असहाय लोग जो गम्भीर बीमारियों का इलाज नहीं करा सकते उनके लिए भारत सरकार की आयुषमान भारत योजना से पांच लाख की धनराशि दी जा रही है, जिससे वह अपना एवं परिवार का समुचित इलाज करा सके।

मंत्री ने ग्राम प्रधानों से कहा कि अपनी ग्राम पंचायतों में आयुषमान भारत के तहत छूटे लाभार्थियों को चिहिन्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उनके भी गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आशाओं का मानदेय प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ा दिया गया है और वह समीक्षा करते रहे कि उनको प्रतिमाह मानदेय प्राप्त हो रहा है या नहीं। मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन के मुख्य भवन तथा जिला अस्पताल में निर्मित पीडियाट्रिक्य आईसीयू भवन पत्थरों का लोकापर्ण बटन दबा कर किया तथा आश्वसान दिया कि शीघ्र ही ट्रामा सेण्टर के सुचारू रूप से संचालन के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी। इस अवसर पर मंत्री ने 270 गरीब महिला एवं पुरूषों को आयुष मान भारत के गोल्डन कार्ड प्रदान किये।

Hindi News / Hardoi / पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो