scriptHardoi की SDM अरुणिमा श्रीवास्तव सस्पेंड, राजस्व पत्रावलियों में छेड़छाड़ की दोषी पाई गईं | SDM Arunima Srivastava Suspended Over Tampering with Revenue Court Files | Patrika News
हरदोई

Hardoi की SDM अरुणिमा श्रीवास्तव सस्पेंड, राजस्व पत्रावलियों में छेड़छाड़ की दोषी पाई गईं

हरदोई की एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर राजस्व न्यायालय की पत्रावलियों में छेड़छाड़ का आरोप। नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए, लखनऊ कमिश्नर आईएएस रौशन जैकब करेंगी जांच। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई।

हरदोईDec 21, 2024 / 01:56 pm

Ritesh Singh

ऑडियो वायरल होने से बढ़ा विवाद

ऑडियो वायरल होने से बढ़ा विवाद
ऑडियो वायरल होने से बढ़ा विवाद

Hardoi SDM suspended : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तैनात PCS अधिकारी और सवायजपुर की एसडीएम (उपजिलाधिकारी) डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। उन पर राजस्व न्यायालय की पत्रावलियों में छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप है। नियुक्ति विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। लखनऊ मंडल की कमिश्नर आईएएस रौशन जैकब इस मामले की जांच करेंगी। यह कार्रवाई हरदोई के जिलाधिकारी आईएएस मंगला प्रसाद सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राजस्व न्यायालय के मामलों में दस्तावेजों से छेड़छाड़ की है।
यह भी पढ़ें

Shakti Sadan: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बेटियों को मिलेगा रहने का मुफ्त आश्रय: योगी सरकार की नई पहल

क्या है पूरा मामला?

एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर आरोप है कि सवायजपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने राजस्व न्यायालय में चल रहे मुकदमों की पत्रावलियों में हेरफेर की। इसके चलते कई मामलों में न्याय प्रक्रिया प्रभावित हुई। उनकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते उनका एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके व्यवहार और कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए गए थे। जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट में इन आरोपों की पुष्टि की। उनकी रिपोर्ट नियुक्ति विभाग को भेजी गई, जिसके आधार पर एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जांच की जिम्मेदारी आईएएस रौशन जैकब को सौंपी गई

नियुक्ति विभाग ने इस मामले की जांच का जिम्मा लखनऊ मंडल की कमिश्नर आईएएस रौशन जैकब को सौंपा है। आईएएस रौशन जैकब को प्रशासनिक मामलों में सख्त और निष्पक्ष जांच करने के लिए जाना जाता है। उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले में विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।
Hardoi SDM suspended
सस्पेंशन का प्रभाव: एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव का निलंबन न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। यह मामला सरकारी अधिकारियों के कामकाज और ईमानदारी को लेकर उठ रहे सवालों को और गहरा कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh Special Trains: Lucknow के रास्ते 4 राज्यों की चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें: देखें पूरी जानकारी 

ऑडियो वायरल होने से बढ़ा विवाद: इस मामले की शुरुआत तब हुई जब सवायजपुर में तैनाती के दौरान एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस ऑडियो में वह आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करती हुई और अपने पद का दुरुपयोग करती हुई सुनाई दीं। यह ऑडियो सार्वजनिक होते ही मामले ने तूल पकड़ा और उनके खिलाफ जांच की मांग तेज हो गई।
डीएम की रिपोर्ट और कार्रवाई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस मामले में गहन जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि राजस्व न्यायालय के मामलों में छेड़छाड़ और कार्यशैली में अनियमितता के कारण न्याय प्रक्रिया बाधित हुई।
सरकार की सख्ती: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एसडीएम को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि सरकारी अधिकारियों को उनके पद का दुरुपयोग करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

25 हजार का इनामी लियाकत पुलिस मुठभेड़ में घायल

प्रशासनिक सुधार की जरूरत

इस घटना ने प्रशासनिक तंत्र में सुधार की आवश्यकता को उजागर किया है। राजस्व न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव के निलंबन और जांच की खबर ने प्रशासनिक जगत में हलचल मचा दी है। यह घटना न केवल सरकारी अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है बल्कि न्याय प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है। आने वाले दिनों में आईएएस रौशन जैकब की जांच रिपोर्ट से और सच्चाई सामने आ सकती है।

Hindi News / Hardoi / Hardoi की SDM अरुणिमा श्रीवास्तव सस्पेंड, राजस्व पत्रावलियों में छेड़छाड़ की दोषी पाई गईं

ट्रेंडिंग वीडियो