scriptकिसानों ने आवारा पशुओं को सरकारी स्कूल में बांधकर जड़ दिया ताला | Farmers locked stray animals by tying them in government school | Patrika News
हरदोई

किसानों ने आवारा पशुओं को सरकारी स्कूल में बांधकर जड़ दिया ताला

हरदोई जिले के एक गांव में नाराज किसानों ने आवारा पशुओं से तंग आ करके प्राइमरी स्कूल में बंद कर दिया।

हरदोईJan 01, 2023 / 10:48 am

Anand Shukla

awara_animal.jpg
हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में शनिवार को किसानों ने आवारा पशुओं को गांव के सरकारी बंद कर दिया है। आवारा पशुओं को स्कूल के अंदर बंद करके आगे से गेट में ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि पशु काफी देर तक स्कूल के अंदर बंद रहे। यह मामला टड़ियावां क्षेत्र के आशा गांव की है।
शाम को जिले के आला अधिकारियों को पता चली तो एसडीएम स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। स्कूल में बंद आवारा पशुओं को खुलवाने की कोशिश की लेकिन नाराज किसानों ने उन्हें रोक दिया। अधिकारी और किसान के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद किसानों ने आवारा पशुओं को स्कूल से बाहर निकलने दिया।
एसडीएम ने स्कूल से आवारा पशुओं को बाहर निकाल करके गौ शाला में भेजवाया। वहीं किसानों का कहना है कि गांव में बनी गौशाला में बनी गोशाला में चहारदीवारी तक नहीं है। छुट्टा पशु उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। अधिकारियों से कई बार कहा गया है कि आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। आखिर में हम सब तंग आ करके आवारा पशु को गांव के सरकारी स्कूल में बंद कर दिया।

Hindi News / Hardoi / किसानों ने आवारा पशुओं को सरकारी स्कूल में बांधकर जड़ दिया ताला

ट्रेंडिंग वीडियो