इस संबंध में टीम लीडर सतीश गुर्जर ने बताया कि, इंदौर रोड पर हनुमान मंदिर के सामने खाली मैदान में करीब 5 हजार वर्गफीट में चाक और चूने से ग्राफ तैयार किया गया, जिसमें तीनों शहीदों के चित्र की आउटलाइन बनाई गई। इस पर भूसा और पॉलीथिन आदि सामग्री रखकर इसमें आग लगाई गई। उन्होंनें ये भी बताया कि, यह सब टाइमिंग के अनुसार एक साथ किया गया, जिससे तीनों शहीदों के चित्र एक साथ प्रज्ज्वलित अग्नि में स्पष्ट दिखाई दें।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : रीवा से अलग होकर मऊगंज बना मध्य प्रदेश का 53वां जिला, आदेश जारी
अक दिन की कड़ी मेहनत और बनकर तैयार हुए सजीब चित्र
सतीश गुर्जर ने आगे ये भी बताया कि, आजादी के 75 वें महोत्सव के समापन मौके पर मेरी माटी मेरा देश और वीरों का वंदन का मैसेज लोगों तक पहुंचाना इसका उददेश्य था। उन्होंने बताया कि, इसे तैयार करने में एक दिन का समय लगा है।
यह भी पढ़ें- FIR के बाद बोले कांग्रेस नेता अरुण यादव- ‘पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे 50 फीसदी कमीशनखोरों से’
इन कलाकारों की मेहनत से बनी अद्भुत आकृति
आपको बता दें कि, टीम लीडर सतीश गुर्जर के साथ इस अदिभुत कलाकृति को बनाने में कलाकार मयंक शर्मा, मोहित गौर, सत्यम राजपूत, गोविंद पाटिल, एकांश गुर्जर, रोहित पटेल, नमन बंसल, हर्ष कुशवाह, यज्ञिनी गुर्जर, प्रीति शिकारी, संजना पाठक, ज्योति रायखेरे, रेचल, मीनाक्षी, शीतल राजपूत आदि शामिल रहे हैं।