आपको बता दें कि, ये भीषण सड़क हादसा नेशनल हाइवे क्रमांक – 59 पर टिमरनी कॉलेज के पास हुआ है। टिमरनी नगर शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है। लोहे के सरिए से भरे एक ट्रक ने पहले तो सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे स्वागत द्वार के पोल से टकराकर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में लोड सरिया भी सड़क पर बिखर गया, जिसके चलते मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मार्ग क्लियर कराने के लिए दो जेसीबी मशीनों की सहायता ली, तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सकी।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले 100 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी, इतने समय में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया
तीन लोगों को मीत, दो गंभीर
इस भीषण हादसे में हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर की मौत हो गई है, जबकि 1 बाइक सवार को मिलाकर कुल 3 लोगों की मौके पर मौत हुई है। मृतकों में 13 वर्षीय सरस्वती, 30 वर्षीय नतेश और एक अन्य युवक शामिल हैं। घटना स्थल पर जेसीबी और क्रेन की मदद से सरिये हटाकर नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया। घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बेजा गया, जहां से उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।