scriptपीजीडीसीए की छात्रा ने घर में टीन शेड के एंगल में दुपटटा बांधकर लगाई फांसी | PGDCA student hanged herself by tying a scarf in the angle of the teen | Patrika News
हरदा

पीजीडीसीए की छात्रा ने घर में टीन शेड के एंगल में दुपटटा बांधकर लगाई फांसी

हरदा। हरदौल बाबा काली मंदिर के पास एक कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कमरे में टीन शेड की लोहे के एंगल में बीती रात दुपटटा बांधकर खुदकुशी कर ली। अभी वह पीजीडीसीए की पढ़ाई कर परीक्षा दे रही थी। शहर में तीन दिन में युवा मौत का दूसरा मामला है। सोमवार को रेलवे क्वाटर में 22 साल के एक कर्मचारी ने भीतर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी पर लटका लिया था। इधर नगरपालिका के एक युवा कर्मचारी की किसी बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई। वहीं सिराली थाने के रोलगांव निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

हरदाDec 28, 2022 / 10:41 pm

Mahesh bhawre

पीजीडीसीए की छात्रा ने घर में टीन शेड के एंगल में दुपटटा बांधकर लगाई फांसी

PGDCA student hanged herself by tying a scarf in the angle of the teen


हरदा। हरदौल बाबा काली मंदिर के पास एक कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कमरे में टीन शेड की लोहे के एंगल में बीती रात दुपटटा बांधकर खुदकुशी कर ली। अभी वह पीजीडीसीए की पढ़ाई कर परीक्षा दे रही थी। शहर में तीन दिन में युवा मौत का दूसरा मामला है। सोमवार को रेलवे क्वाटर में 22 साल के एक कर्मचारी ने भीतर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी पर लटका लिया था। इधर नगरपालिका के एक युवा कर्मचारी की किसी बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई। वहीं सिराली थाने के रोलगांव निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इस साल के 11 माह 28 दिन में 89 खुदकुशी के मामले,औसतन हर सप्ताह दो ने मौत को लगाया गले
हरदा। हरदौल बाबा काली मंदिर के पास एक कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कमरे में टीन शेड की लोहे के एंगल में बीती रात दुपटटा बांधकर खुदकुशी कर ली। अभी वह पीजीडीसीए की पढ़ाई कर परीक्षा दे रही थी। शहर में तीन दिन में युवा मौत का दूसरा मामला है। सोमवार को रेलवे क्वाटर में 22 साल के एक कर्मचारी ने भीतर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी पर लटका लिया था। इधर नगरपालिका के एक युवा कर्मचारी की किसी बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई। वहीं सिराली थाने के रोलगांव निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
2022 के बीते 11 माह में 89 खुदकुशी के मामले सामने आए हैं। इनमें 65 लोग ऐसे हैं,जिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच है।
—नपा की दीनदयाल ई लायब्रेरी के पीछे दो नंबर गली में रहने वाली पीजीडीसीए की 22 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा रेकवार एमकॉम की डिग्री हासिल कर चुकी थी। फिलहाल वह कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर परीक्षा दे रही थी। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं। प्रज्ञा पढ़ाई लिखाई के प्रति शुरु से ही गंभीर थी।
बताया जाता है कि मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी। रोज की तरह वह रात में परिजनों के साथ भोजन के बाद अगले पेपर की तैयारी के लिए अपने कमरे में चली गई। सुबह सबसे पहले उसकी मां उठी,जो,उसे चाय के लिए आवाज देने उपर गई,तब उसने सबसे पहले उसे फंदे पर लटकते हुए देखा। पहले परिजनों को फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराकर परिजनों को दिया। खेड़ीपुरा के मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार हुआ।
बाक्स में
मेरी बेटी एमकॉम कर चुकी थी। अभी वह पीजीडीसीए की परीक्षा दे रही थी। बीती रात वे भोजन कर सोने लगे। तब प्रज्ञा पढ़ाई करने का कहकर अपने कमरे में उपर चली गई। रात 12:45 बजे मैं उसे देखने गई,तब वह रुम में पढ़ रही थी। मैंने उसे सोने को कहा,तो वह बोली मुझे पढ़ना है,आप सो जाओ। मैं वापस आकर सो गई। सुबह साढ़े 6 बजे बेटी को चाय के लिए उठाने उसके कमरे में गई,लाइट चालू करके देखा तो वह टीन शेड के लाेहे के एंगल से अपने दुपटटे से लटकी मिली। उसे हिलाकर देखा,शरीर में कोई हलचल नहीं थी। पति व देवरानी को बताया। सभी घबराकर उपर गए,उसे हिलाकर देखा,लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसने यह कदम क्यों उठाया,पता नहीं।
नोट-जैसा मृतका का मां निर्मला ने पुलिस को बताया।
बाक्स में
3 दिन में दूसरी युवा मौत:

शहर में 3 दिन में खुदकुशी का यह दूसरा केस है। सोमवार को रेलवे कॉलोनी में बिहार के गया जिला निवासी सोनू पिता महेश उम्र 22 साल ने खुदकुशी कर ली थी। वह रेलवे में पंप इंजन पर पानी सप्लाई के लिए पंप ऑपरेटर की डयूटी पर था। सोमवार सुबह 8 बजे जब डयूटी नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारी उसके रुम पर पहुंचे,जहां उसे फंदे पर लटका हुआ था। पीएम के बाद उसके परिजन शव बिहार ले गए। पुलिस को काेई सुसाइट नोट नहीं मिला। परिजन भी कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।
बाक्स में
बीमार नपा कर्मी व हादसे में महिला की मौत:
साल 2012 से नपा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ जितेंद्र भिलाला की बुधवार को इलाज के दौरान इंदौर में मौत हो गई। 38 साल के जितेंद्र की बीते कुछ समय से तबियत खराब थी। नपा में वह पूर्व में स्टोर कीपर और बाबू की अन्य जिम्मेदारी भी संभाल चुका था।
इधर सिराली थाने के ग्राम रोलगांव निवासी लाड़की बाई उम्र करीब 45 साल की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा।
इनका कहना है

सुबह एक छात्रा के खुदकुशी करने की सूचना मिली। शव का पंचनामा बनाकर पीएम कराकर परिजनों काे सौंप दिया है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद ही कारण पता चल सकेगा।
-अनिल राठौर,टीआई,हरदा
फोटो 1 हरदा। फांसी पर लटकी युवती।

Hindi News / Harda / पीजीडीसीए की छात्रा ने घर में टीन शेड के एंगल में दुपटटा बांधकर लगाई फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो