हरदा। हरदौल बाबा काली मंदिर के पास एक कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कमरे में टीन शेड की लोहे के एंगल में बीती रात दुपटटा बांधकर खुदकुशी कर ली। अभी वह पीजीडीसीए की पढ़ाई कर परीक्षा दे रही थी। शहर में तीन दिन में युवा मौत का दूसरा मामला है। सोमवार को रेलवे क्वाटर में 22 साल के एक कर्मचारी ने भीतर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी पर लटका लिया था। इधर नगरपालिका के एक युवा कर्मचारी की किसी बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई। वहीं सिराली थाने के रोलगांव निवासी एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
—नपा की दीनदयाल ई लायब्रेरी के पीछे दो नंबर गली में रहने वाली पीजीडीसीए की 22 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा रेकवार एमकॉम की डिग्री हासिल कर चुकी थी। फिलहाल वह कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर परीक्षा दे रही थी। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं। प्रज्ञा पढ़ाई लिखाई के प्रति शुरु से ही गंभीर थी।
बाक्स में
नोट-जैसा मृतका का मां निर्मला ने पुलिस को बताया।
3 दिन में दूसरी युवा मौत: शहर में 3 दिन में खुदकुशी का यह दूसरा केस है। सोमवार को रेलवे कॉलोनी में बिहार के गया जिला निवासी सोनू पिता महेश उम्र 22 साल ने खुदकुशी कर ली थी। वह रेलवे में पंप इंजन पर पानी सप्लाई के लिए पंप ऑपरेटर की डयूटी पर था। सोमवार सुबह 8 बजे जब डयूटी नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारी उसके रुम पर पहुंचे,जहां उसे फंदे पर लटका हुआ था। पीएम के बाद उसके परिजन शव बिहार ले गए। पुलिस को काेई सुसाइट नोट नहीं मिला। परिजन भी कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।
बाक्स में
साल 2012 से नपा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ जितेंद्र भिलाला की बुधवार को इलाज के दौरान इंदौर में मौत हो गई। 38 साल के जितेंद्र की बीते कुछ समय से तबियत खराब थी। नपा में वह पूर्व में स्टोर कीपर और बाबू की अन्य जिम्मेदारी भी संभाल चुका था।
इनका कहना है सुबह एक छात्रा के खुदकुशी करने की सूचना मिली। शव का पंचनामा बनाकर पीएम कराकर परिजनों काे सौंप दिया है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद ही कारण पता चल सकेगा।
-अनिल राठौर,टीआई,हरदा