हरदा

एमपी में कांग्रेस विधायक ने की लाड़ली बहना योजना की तारीफ, पार्टी में मचा हंगामा

MP News: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक के लाड़ली बहना योजना की तारीफ करने और संघ के कार्यक्रम में शामिल होने पर हंगामा मच गया है।

हरदाJan 18, 2025 / 08:52 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक ने लाड़ली बहना योजना की तारीफ कर दी है। जो कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि विधायक ने हाल में ही आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में भी भाग लिया था। उसी दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना की जमकर तारीफ कर दी थी। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने विधायक पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं।
दरअसल, हरदा से कांग्रेस विधायक आरके दोगने के संघ के द्वारा आयोजित किए गए स्वदेशी मेले में भाग लिया था। इसके बाद वह लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। वहां पर उन्होंने तारीफ करते हुए योजना को सही बताया था। इसी को लेकर क्षेत्रीय नेताओं ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध के स्वरल उठाने शुरु कर दिए हैं।

कांग्रेस विधायक पर कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल


कांग्रेस विधायक आरके दोगने को लेकर कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल और पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत टाले ने इस मामले को लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें उनका कहना है कि संघ और कांग्रेस की विचारधारा अलग-अलग है। ऐसे में कांग्रेस विधायक का कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं था। विधायक के इस कदम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में विधायक के प्रति नाराजगी है।

विधायक आरके दोगने ने दी सफाई


कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने जवाब देते हुए कहा है कि जनप्रतिनिधि को जनता के हित में काम करना चाहिए। मैं वहीं कर रहा हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिक्कत है तो मुझसे आकर बात कर सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Harda / एमपी में कांग्रेस विधायक ने की लाड़ली बहना योजना की तारीफ, पार्टी में मचा हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.