scriptएमपी के नेशनल हाईवे में हुआ बड़ा गड्ढा, वाहनों के आवागमन पर लगी रोक | mp news Big pothole in MP National Highway ban on vehicular movement | Patrika News
हरदा

एमपी के नेशनल हाईवे में हुआ बड़ा गड्ढा, वाहनों के आवागमन पर लगी रोक

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर-बैतूल हाईवे पर जानलेवा गड्ढे हो गए है। जिसके चलते भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

हरदाOct 07, 2024 / 02:36 pm

Himanshu Singh

national highway indore-betul
MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर हंडिया और नेमावर के बीच बने पुल में एक बड़ा छेद हो नजर आया था। जिसके बावजूद लगातार भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है। इस पुल पर रोजाना लगभग चार हजार के आसपास वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।
दरअसल, इंदौर-बैतूल हाइवे के बीच बने नर्मदा नदी पुल पर बड़ा गड्ढा हो गया है। यहां पर दो महीने पहले भी बड़ा गड्ढा देखा गया था। इस बार फिर से पुल के नौवें पिलर के पास छेद हो गया है। जिसके बाद प्रशासन ने भारी वाहनों के पुल से गुजरने पर रोक लगाई है। इंदौर-बैतूल हाइवे के बीच बने नर्मदा नदी का पुल करीब 43 साल पुराना है।
भारी बारिश के बाद नर्मदा नदी के पुल से पूरे दिन चार हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। पुल पर कई जगह गड्ढे होने खतरा बढ़ गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।

Hindi News / Harda / एमपी के नेशनल हाईवे में हुआ बड़ा गड्ढा, वाहनों के आवागमन पर लगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो