लोको पायलट और गार्ड के इस कारनामे के बाद ट्रेन बीते 16 घंटों से ट्रेक पर ही खड़ी है। साथ ही, ट्रेक पर रेलवे क्रासिंग होने के कारण रेलवे का फाटक भी बंद है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी फाटक बंद होने से खासा परेशान होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- सनसनीखेज : कपड़ा व्यापारी ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद का सिर भी उसी बंदूक से उड़ाया, दर्दनाक मौत
आए दिन दिखता है ऐसा नजारा
जानकारी ये भी सामने आई है कि, हरदा के टिमरनी रेल्वे स्टेशन पर हुई ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई हैस बल्कि आए दिन मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड समय पूरा होने पर यहां गाड़ी छोड़कर चले जाते हैं और ये गाड़ी इसी तरह हर बार 16 से 18 घंटे तक यूं ही खड़ी रहती है, जिससे आमजन के साथ स्कूली बच्चों और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, मार्ग से गुजरने वाले पैदल यात्री मजबूरी में खड़ी ट्रेन के नीचे से जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- ओमकारेश्वर दर्शन करने जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटकर खाई में गिरा, महिला की मौत, 14 गंभीर
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
टिमरनी रेल्वे स्टेशन के गेट नंबर 208 के दोनों ओर रात भर से लंबा जाम लगा हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर रेल्वे विभाग इतनी बड़ी लापरवाही पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं करता या तत्काल दूसरी व्यवस्था क्यों नहीं जुटा पाता। टिमरनी रेलवे स्टेशन मास्टर रेलवे मिथुन सरोदे का कहना है कि, ड्राइवर के 11 घंटे की ड्यूटी पूरी होने पर पर वो मालगाड़ी को ट्रेक पर ही छोड़ कर घर चला गया है। फिलहाल, दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था की जा रही है।
‘मंत्रीजी लापता हैं, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा अनोखा इनाम’, देखें वीडियो