यह है पूरा मामला
दरअसल, भंवरतालाब गांव में प्रदीप कुल्हारे की दूसरी शादी से 2 बेटियां थी। बड़ी बेटी का नाम सहस्त्र और छोटी बेटी का नाम सिया था। प्रदीप को पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी पर शक था कि उसका कही दूसरी जगह चक्कर चल रहा है जिसे लेकर वह परेशान हो चुका था। वह इतना परेशान हो चुका था कि उसने फिर एक खौफनाक कदम उठाने की ठान ली। एक दिन वह दोनों बेटियों को अपनी बाइक से भंवरतालाब और हीरापुर के बीच स्थित खेत के पास लेकर गया। वहां उसने दोनों पर हथौड़ी से वार कर दिया। बेटियों को मारा हुआ समझने के बाद उसने खुद की जान ले ली। हथौड़ी के वार से छोटी बेटी नहीं बच पाई लेकिन बड़ी बेटी किसी तरह जिंदा बच गई। बड़ी बेटी को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया। यहां 4 दिन तक इलाज करवाने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। यह भी पढ़े – दिवाली से पहले कलेक्टर ने दिया ऐसा आदेश की रोड पर लेट गए दुकानदार सुसाइड नोट में 2 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान उन्हें एक सुसाइड नोट मिला जिसमे प्रदीप कुल्हारे ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सुनील को इसके आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।