हापुड़

Weather Alert: यूपी 22 जिलों में 9 अगस्त तक महाभीषण बारिश का IMD अलर्ट, 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं

IMD Weather Alert UP Heavy rain Alert: भारतीय मौसम विभाग IMD के जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार यूपी के 22 जिलों में 9 अगस्त तक महाभीषण बारिश होगी। भीषण बारिश और 60 किमी की रफ्तार से तूफानी हवाओं की संभावना चलते IMD अलर्ट जारी किया है।

हापुड़Aug 06, 2023 / 04:27 pm

Kamta Tripathi

यूपी 22 जिलों में 9 अगस्त तक महाभीषण बारिश का आईएमडी अलर्ट

IMD Weather Alert UP Heavy rain Alert: आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों के डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी को ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। यूनी के जिन जिलों में महाभीषण बारिश की संभावना जताई है उन जिलों में बरेली, संभल, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, बाह, बागपत, रामपुर, बदांयू, मैनपुरी, एटा, इटावा, कासगंज के अलावा अन्य जिले शामिल हैं। इन जिलों में आईएमडी ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले कई दिनों से यूपी के जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। जिससे चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है।
उमस और गर्मी से बेहाल हो रहे यूपी वासियों को बारिश ने राहत दी है। शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश आज रविवार को भी जारी है। पश्चिम यूपी के जिलों में आज रविवार को भी बारिश हो रही है। हालांकि दिन में कई जिलों में हल्की धूप निकलने से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन शाम को छह बजे तक बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर आईएडी की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के होने से तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आई है। बारिश होने से अगले कुछ घंटों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
बात तापमान की करें तो यूपी में औसत अधिकतम तापमान इस समय 35.2 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। IMD बारिश अलर्ट जारी होने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग कच्चे मकानों से निकलककर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: Blue Aadhaar Card घर बैठे ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया है कि जर्जर मकानों, पेड़ के नीचे, बिजली के तार, खंभों के पास ना रहें। इसके अलावा चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा बंद कर रखें। बारिश होने तक खड़े हो जाएं।

Hindi News / Hapur / Weather Alert: यूपी 22 जिलों में 9 अगस्त तक महाभीषण बारिश का IMD अलर्ट, 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.