उमस और गर्मी से बेहाल हो रहे यूपी वासियों को बारिश ने राहत दी है। शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश आज रविवार को भी जारी है। पश्चिम यूपी के जिलों में आज रविवार को भी बारिश हो रही है। हालांकि दिन में कई जिलों में हल्की धूप निकलने से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन शाम को छह बजे तक बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर आईएडी की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के होने से तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आई है। बारिश होने से अगले कुछ घंटों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
बात तापमान की करें तो यूपी में औसत अधिकतम तापमान इस समय 35.2 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। IMD बारिश अलर्ट जारी होने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग कच्चे मकानों से निकलककर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया है कि जर्जर मकानों, पेड़ के नीचे, बिजली के तार, खंभों के पास ना रहें। इसके अलावा चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा बंद कर रखें। बारिश होने तक खड़े हो जाएं।