scriptघर में बेटी ने लिया जन्म तो ठिठुरती ठंड में बच्ची को सड़क पर रखकर गायब हो गई मां, किलकारी सुनकर रुके लोग- देखें वीडियो | police found newly born girl child on early morning in hapur | Patrika News
हापुड़

घर में बेटी ने लिया जन्म तो ठिठुरती ठंड में बच्ची को सड़क पर रखकर गायब हो गई मां, किलकारी सुनकर रुके लोग- देखें वीडियो

Highlights

बच्ची की किलकारी लोगों ने पुलिस को दी सूचना
जन्म के बाद ही मां ने बच्ची को मरने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर छोड़ा
कलयुगी मां का पता लगाने में जुटी पुलिस

हापुड़Dec 19, 2019 / 06:13 pm

Nitin Sharma

hapur.jpg

हापुड़। आप ने सुना होगा जाको राखे सांइया मार सके ना कोई … ये कहावत उस दो दिन की नवजात बच्ची के लिए सही साबित हुई है। जिसको एक कलयुगी मां ने मरने के लिए कड़कड़ाती ठंड में खुली सड़क पर छोड़ दिया। कलयुगी मां अपनी दो दिन की नवजात बच्ची को भूखा प्यासा मरने के लिए फेंक कर गायब हो गई। मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वो लड़का नही लड़की है। शायद यही कारण है की नवजात की कलयुगी मां ने उसे भूखा प्यासा मरने के लिए फेंक दिया, लेकिन बच्ची को किलकारी सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे हाथों में लेकर जानकारी पुलिस को दी और अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया।

मेट्रो में अवैध तमंचा लेकर घुसा BBA स्टूडेंट, CISF के जवान ने दबोचा तो बताई यह वजह

दरअसल हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दोतई के पास एक बैंक के सामने अज्ञात कलयुगी मां अपनी नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हो गई । घंटों तक बिना दूध के नवजात बच्ची कड़ाके की ठंड में बैंक के सामने पड़ी रही। ठंड और भूख से जब नवजात रोने लगी। तब किसी को कपड़े में बच्ची के लिपटे होने का पता लगा। राहगीरों ने उस मासूम बच्ची को गोद में लेकर आस-पास उसकी मां की तलाश की, लेकिन उन कलयुगी मां-बाप का कही पता नहीं चला। जो बच्ची को वहां छोड़कर गये थे।

लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर पहुंचाया अस्पताल

वही ग्राम प्रधान द्वारा इस नवजात बच्ची की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने महिला सिपाही के साथ नवजात बच्ची को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बच्ची स्वस्थ थी। इसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को महिला बाल कल्याण केंद्र हापुड़ भेजने की बात कही और बच्ची को अपने साथ थाने ले गये। पुलिस बच्ची के मां-बाप की भी तलाश कर रही है।

Hindi News / Hapur / घर में बेटी ने लिया जन्म तो ठिठुरती ठंड में बच्ची को सड़क पर रखकर गायब हो गई मां, किलकारी सुनकर रुके लोग- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो