मेट्रो में अवैध तमंचा लेकर घुसा BBA स्टूडेंट, CISF के जवान ने दबोचा तो बताई यह वजह
दरअसल हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दोतई के पास एक बैंक के सामने अज्ञात कलयुगी मां अपनी नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हो गई । घंटों तक बिना दूध के नवजात बच्ची कड़ाके की ठंड में बैंक के सामने पड़ी रही। ठंड और भूख से जब नवजात रोने लगी। तब किसी को कपड़े में बच्ची के लिपटे होने का पता लगा। राहगीरों ने उस मासूम बच्ची को गोद में लेकर आस-पास उसकी मां की तलाश की, लेकिन उन कलयुगी मां-बाप का कही पता नहीं चला। जो बच्ची को वहां छोड़कर गये थे।
लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर पहुंचाया अस्पताल
वही ग्राम प्रधान द्वारा इस नवजात बच्ची की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने महिला सिपाही के साथ नवजात बच्ची को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बच्ची स्वस्थ थी। इसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को महिला बाल कल्याण केंद्र हापुड़ भेजने की बात कही और बच्ची को अपने साथ थाने ले गये। पुलिस बच्ची के मां-बाप की भी तलाश कर रही है।