जानकारी के अनुसार, पकड़े गये वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड पति-पत्नी वाहनों की चोरी कर आसपास के इलाकों और जनपदों में बेचा करते थे। जिनकी पुलिस लम्बे समय से तलाश में लगी हुई थी। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर दोनों मास्टरमाइंड पति पत्नी को पलवाड़ा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस समय भी किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में चोरों ने कई घटनाओं को भी कबूला है। वही आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को ग्राहक तलाश कर बेच देते थे।