हापुड़

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में नागिन का ख़ौफ़, पांच लोगों को डसा, मां- बेटा और बेटी की मौत

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में एक नागिन का ख़ौफ़ गांव वालों को सता रहा है। बीते कुछ दिनों में नागिन ने पांच लोगों को डसा है। जिसमें एक ही परिवार के मां, बेटा- बेटी की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। खबर है कि आज नागिन पकड़ ली गई है।

हापुड़Oct 24, 2024 / 07:47 pm

Mahendra Tiwari

नागिन को पकड़ने के लिए पहुंची थी सपेरा की टीम

Hapur News: हापुड़ जिले के सदरपुर गांव के रहने वाले लोगों को इन दिनों नागिन का भय सता रहा है। गांव के लोग उस खतरनाक सांप को नागिन बता रहे हैं। बताया जाता है कि शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है। इसके बाद ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है। बीते कुछ दिनों में नागिन ने पांच लोगों को डसा। जिसमें मां बेटे और बेटी की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है।
Hapur News: हापुड़ जिले के सदरपुर गांव में घर में अपनी बेटी और बेटों के साथ सो रही महिला समेत बच्चों को नागिन ने डस लिया। जिसके कारण तीनों की मौत हो गई। एक महिला समेत दो मासूम बच्चों के मौत का सदमा ग्रामीण भूल नहीं पाए थे। तब तक नागिन ने गांव के ही दो और लोगों को डस लिया। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज चल रहा है। स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: मुनव्वर राणा की बेटी सपा नेत्री सुमैया राणा को महाराजगंज जाने से रोका गया, यहां से लखनऊ हुई वापस

खोजबीन के लिए मेरठ से बुलाया गया सपेरा

नागिन की खौफ के चलते गांव के लोग भयभीत हैं। सांप को पकड़ने के लिए मेरठ से सपेरा बुलाया गया था। वन विभाग की टीम भी लगाई गई है। दावा किया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ लिया है। यह वही सांप है जिसने ग्रामीणों को डसा था। टीम उसे अपने साथ ले गई है। वन विभाग के विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं। यह कौन सा सांप है। कितने वर्ष पुराना और कितना जहरीला है। वन विभाग की टीम ने नागिन होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि वह सांप नागिन ही है।

Hindi News / Hapur / Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में नागिन का ख़ौफ़, पांच लोगों को डसा, मां- बेटा और बेटी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.