हाल के समय में लोगों में डेंगू रोग तेजी से फैल रहा है। हॉस्पिटलों में डेंगू मरीजों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है। ऐसे में अगर डेंगू के कारण प्लेटलेट्स में गिरावट का सामना कर रहे है। तो इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। नोवा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने SDP (सिंगल डोनर प्लेटलेट) की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए आपात कालीन नंबर भी जारी किया है। डेंगू के मरीज या उनके परिजन 0522 2300024-25 अथवा 09125551551 पर फोन कर चिकित्सीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अस्पताल में प्लेटलेट ट्रांसफ़्यूज़न की सुविधा भी है। इससे डेंगू पीड़ित मरीजों में प्लेटलेंटस ट्रांसफ़्यूज़ किया जाता है। नोवा में इंटरनल मेडिसिन विभाग, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी विभाग, डेन्टल सायन्स डिपार्टमेन्ट, फिजियोथेरेपी एवं पुनर्वास विभाग की सुविधाएं हैं।