scriptEarthquake: फरवरी में तीसरी बार हिली वेस्‍ट यूपी की धरती, इस बार यूपी का यह जिला रहा भूकंप का केंद्र – देखें वीडियो | Delhi NCR Earthquake Today News In Hindi | Patrika News
हापुड़

Earthquake: फरवरी में तीसरी बार हिली वेस्‍ट यूपी की धरती, इस बार यूपी का यह जिला रहा भूकंप का केंद्र – देखें वीडियो

– दिल्ली-एनसीआर सहित हापुड़ में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए
– पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का बागपत रहा भूकंप का केंद्र
– रिक्‍टर स्‍केल पर 3.9 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता

हापुड़Feb 20, 2019 / 10:14 am

sharad asthana

hapur

Earthquake: फरवरी में तीसरी बार हिली वेस्‍ट यूपी की धरती, इस बार यूपी का यह जिला रहा भूकंप का केंद्र – देखें वीडियो

हापुड़। दिल्ली-एनसीआर सहित हापुड़ में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग घरों से निकलकर बाहर खड़े हो गए। भूकंप के झटके करीब 8 बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र बागपत बताया जा रहा है। इसका केंद्र बागपत में बताया जा रहा है। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.9 बताई जा रही है। हापुड़ निवासी सविता का कहना है क‍ि सुबह वे सभी घर में बैठे थे। पंखे हिल रहे थे। इसके बाद लगा जैसे भूकंप आया हो। इसके बाद सभी भागकर घर के बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें

इस तारीख तक नहीं मिलेगी बारिश और ठंड से राहत, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

2 और 8 फरवरी को भी आ चुका है भूकंप

आपको बता दें क‍ि इस माह फरवरी में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 2 फरवरी यानी शनिवार को नोएडा समेत पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वत में बताया गया था जबक‍ि रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6.4 दर्ज की गई थी। इसके करीब एक हफ्ते बाद 8 फरवरी यानी शुक्रवार दोपहर वेस्‍ट यूपी में धरती हिली थी। इसका केंद्र हरियाणा के महेंद्र नगर में बताया गया था। इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई थी। अब आज बुधवार को सुबह एक बार फिर वेस्‍ट यूपी में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए।

Hindi News / Hapur / Earthquake: फरवरी में तीसरी बार हिली वेस्‍ट यूपी की धरती, इस बार यूपी का यह जिला रहा भूकंप का केंद्र – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो