हापुड़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) के धौलाना थाना (Dhaulana Thana) क्षेत्र में मंगलवार को गांजा रखने के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर परिजनों ने हमला कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।
धौलाना थाना क्षेत्र के पिपलेड़ा गांव में मंगलवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब पुलिस क्षेत्र के टॉप टेन बदमाश सद्दाम को गिरफ्तार करने गांव पहुंची। धौलाना पुलिस को सद्दाम के पास भारी मात्रा में गांजा होने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सद्दाम को अपनी हिरासत में लेने का प्रयास किया तो बदमाश के परिजनों ने हमला कर दिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस से जबरन बदमाश सद्दाम को छुड़ा लिया। पुलिस की गाड़ी पीआरवी का भी ग्रामीणों और सद्दाम के परिजनों ने शीशा तोड़ दिया। ग्रामीण बदमाश सद्दाम को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए।
धौलाना पुलिस ने इस मामले में सद्दाम सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धौलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन का कहना है कि जल्द ही सद्दाम और पुलिस टीम से अभद्रता करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Hindi News / Hapur / Hapur: महिलाओं ने पुलिस से छुड़ाया बदमाश सद्दाम को, पीआरवी में की तोड़फोड़