यह भी पढ़ेंः शुकतीर्थ में लगने वाले कार्तिक मेले को लेकर आई धड़कनें बढ़ाने वाली खबर
सीएम योगी ऐलान किया कि अब पश्चिमी उत्त्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नही किया जाएगा। वहीं, किसानों पर डोरे डालते हुए उन्होंने कहा कि 40 हज़ार करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है और 6 हज़ार करोड़ का बकाया भुगतान 30 नवम्बर से पहले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम 119 चीनी मिल चला रहे हैं। आगे और भी बंद पड़ी चीनी मिल को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय मे गन्ने से चीनी के साथ साथ डीजल और एथेनॉल का निर्माण किया जाएगा, ताकि किसान को गन्ने का अच्छा भुगतान मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने गढ़ गंगा मेले में आए श्रद्धालुओ का अभिनंदन भी किया। योगी ने कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा का बंदोबस्त करें।