कोठीगेट स्थित पीपीसी अस्पताल में जहां रोजाना टीकाकरण कराने वालों की भीड़ लगी रहती थी। डाटा फिडिंग करने के लिए बैठी टीम लोगों के आने का इंतजार करती रही लेकिन यहां पर कोई टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचा। अस्पताल का टीकाकरण केंद्र खाली पड़ा था। यहां टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी तो मौजूद थे, लेकिन लगवाने वाला कोई नहीं था। जबकि सामान्य दिनों में यहां लाइन लगी रहती थी। दूसरा टीका लगवाने वालों में उत्साह कम ही दिख रहा था।
अस्पताल में कोवैक्सीन का टीका लगवाने वालों के लिए अलग बूथ बनाया गया है। लेकिन यहां टीम का कोई कर्मचारी ही मौजूद नहीं था, जबकि वैक्सीन का बॉक्स रखा हुआ था। इस अस्पताल में बंदरों का आतंक अधिक है, जो वैक्सीन लेकर भाग भी सकते थे। लेकिन इन्हें देखने वाला यहां कोई नहीं था।कुछ ऐसा ही हाल सीएचसी गढ रोड का भी है। वहां पर भी लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे थे। लेकिन इनकी संख्या काफी कम थी, केंद्र पर मुश्किल से आठ लोग ही होंगे, दूसरा टीका लगवाने वालों में यहां भी कम उत्साह देखने को मिला।
स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दूसरा टीका लगवाने के लिए गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही टीम द्वारा फोन कर लोगों से दूसरा डोज लगवाने की अपील कर रही है। दोनों टीके लगने पर ही कोरोना से बचा जा सकता है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है, जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।
ये है जिले में टीकाकरण की स्थिति कुल टीकाकरण——-814992 पहला डोज——–615990 दूसरा डोज——–199002