scriptWeather alert: 4 दिनों तक बेहाल करेगा मौसम, फिर से लौट रहा है पश्चिमी विक्षोभ, यहां होगी जमकर बारिश | Weather alert: Western Disturbance is returning again, heavy rain here | Patrika News
हनुमानगढ़

Weather alert: 4 दिनों तक बेहाल करेगा मौसम, फिर से लौट रहा है पश्चिमी विक्षोभ, यहां होगी जमकर बारिश

Weather alert: प्रदेश के कई जिलों में अभी भी तेज ठंड का दौर जारी है। इस बीच कोहरे और शीतलहर ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने 16, 17, 18 और 19 जनवरी को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे और शीतलहर का बड़ा अलर्ट जारी किया है।

हनुमानगढ़Jan 16, 2024 / 01:58 pm

Rakesh Mishra

weather_alert_1.jpg
Weather alert:

प्रदेश के कई जिलों में अभी भी तेज ठंड का दौर जारी है। इस बीच कोहरे और शीतलहर ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने 16, 17, 18 और 19 जनवरी को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे और शीतलहर का बड़ा अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 17 और 18 जनवरी को झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में के पर्वतीय इलाकों में दो महीने के बाद बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जगी है। बर्फबारी हुई तो इसका असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर लेकर बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तक में ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में के पर्वतीय इलाकों में दो महीने के बाद बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जगी है। बर्फबारी हुई तो इसका असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर लेकर बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तक में ठंड में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

अब मौसम का ट्रिपल अटैक, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 3 दिन तक होगी बारिश, नया अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले चार से पांच दिन में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से पश्चिमी हिमालय की वादियों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन उसका प्रभाव प्रदेश व पश्चिमी राजस्थान पर नहीं रहेगा। फिलहाल हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम में बदलाव आ गया। खिली धूप और हवाओं की उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने से मौसम केन्द्रों पर तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है।

Hindi News / Hanumangarh / Weather alert: 4 दिनों तक बेहाल करेगा मौसम, फिर से लौट रहा है पश्चिमी विक्षोभ, यहां होगी जमकर बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो