scriptरेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का ब्रेक, मौत की राह पर दौड़ती जिंदगी को देख रह जाओगे हैरान | Trouble Railway Station in Hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का ब्रेक, मौत की राह पर दौड़ती जिंदगी को देख रह जाओगे हैरान

www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Aug 02, 2018 / 07:21 pm

rajesh walia

hanumangarh
हनुमानगढ़। डबलीराठान में रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसके चलते यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि आने जाने के लिए कंक्रिट पत्थरों से ट्रैक को पार करना मजबूरी बन गया है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। दरअसल, बीकानेर बठिंडा सूरतगढ रेल खंड में नवंबर 2017 से टाइम टेबल लागू किया गया। इस टाइम टेबल के अनुसार स्टेशन पर दोपहर को बीकानेर व बठिंडा से आने वाली गाडिय़ों का क्रोसिंग निर्धारित किया गया। लेकिन क्रासिंग के लिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया।
कंक्रीट पत्थरों से गुजरने को मजबूर यात्री

इससे यात्री रेल पटरियों के पास पड़े कंक्रीट पत्थरों को पार कर रेल गाड़ी पकडने को मजबूर है। इसके चलते यात्रियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। ट्रेन क्रॉसिंग के समय यात्रियों को कौनसी ट्रेन किस लाइन पर आनी है। इस बारे तक की जानकारी देने के लिए स्टेशन पर अनाउंसमैंट नहीं किया जाता। इसके पीछे वजह है कि यहां के स्टेशन पर इस तरह की कोई सुविधा नहीं है।
रेल यातायात बना परेशानी

इस रेलवे स्टेशन पर चार रेल लाइनें हैं। प्लेटफार्म एक नंबर लाइन पर ही है। कौनसी ट्रेन प्लेटफार्म पर लगेगी यह निर्धारित नहीं है। क्रासिंग के समय जो ट्रेन पहले आती है। वह प्लेटफार्म पर लगती है। इसके बाद आने वाली गाड़ी को चार नंबर लाइन पर लिया जाता है, जहां यात्रियों के खड़े रहने की सुविधा तक नहीं है। चार नम्बर लाइन पर आने वाली गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्री आनन फानन में कंक्रीट पत्थरों के बीच से तीन लाइनें पार करते हैं।
स्टेशन पर मुसीबतों की राह

बुर्जुगों, महिलाओं तथा बच्चों के लिए रेल पटरी पार करना मुसीबतों से कम नहींं है। इसके चलते पत्थरों में पैर पड़ने से आए दिन यात्री चोटिल हो जाते हैं। पूर्व घोषणा नहीं होने के कारण गाड़ी को लाइन पर आते देख भगदड़ के कारण बहुत से यात्री गाड़ी पकड़ ही नहीं पाते। एक नवंबर से पूर्व कभी कभार ट्रेनों का क्रासिंग यहां हुआ करता था लेकिन अब रोजाना यहां क्रासिंग होना निर्धारित है। स्टेशन अधीक्षक रामप्रताप ने बताया कि सीएमआई सूरतगढ, पीआई हनुमानगढ तथा सीनियर डीसीएम बीकानेर को इसकी जाकनकारी देते हुए लाउडस्पीकर की मांग की जा चुकी है।

Hindi News / Hanumangarh / रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का ब्रेक, मौत की राह पर दौड़ती जिंदगी को देख रह जाओगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो