हनुमानगढ़

राजस्थान में 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीद प्रक्रिया, एक क्विंटल पर मिलेगा भारी बोनस, सरकार ने की घोषणा

Hanumangarh News : राजस्थान में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी। यही नहीं राज्य सरकार ने “राजस्थान कृषक समर्थन योजना” के तहत प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है।

हनुमानगढ़Jan 25, 2025 / 03:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Hanumangarh News : रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया 10 मार्च, 2025 से शुरू होकर 30 जून, 2025 तक चलेगी। भारत सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने “राजस्थान कृषक समर्थन योजना” के तहत 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। इस प्रकार पंजीकृत किसानों को गेहूं विक्रय पर कुल 2550 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। यह राशि किसानों के जनाधार से जुड़े बैंक खाते में जमा होगी।

बीते साल सबसे अधिक गेहूं की खरीद हनुमानगढ़ जिले में हुई

गौरतलब है कि पिछले वर्ष पूरे प्रदेश में सरकारी मूल्य पर सर्वाधिक गेहूं की खरीद हनुमानगढ़ जिले में हुई थी। राज्य स्तर पर जारी किए गए लगभग 150 करोड़ रुपए की बोनस राशि में से 72 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि हनुमानगढ़ के किसानों को दी गई थी। इस वर्ष भी समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक खरीद जिले से होने की उम्मीद है। हनुमानगढ़ जिले में 49 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जहां किसान अपने गेहूं का विक्रय कर सकते हैं।

सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर नया अपडेट, नए दिशा निर्देश जारी, पर 26 जनवरी से होंगे लागू

समय पर पंजीकरण कराएं किसान

जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण कराकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं।

सभी जानकारी-सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध

खरीद से जुड़ी सभी जानकारी और सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। इससे किसानों को कोई असुविधा नहीं हो।
यह भी पढ़ें

Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला, राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्री हो जाएं अलर्ट, 3 अहम ट्रेनें रद्द

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान में 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीद प्रक्रिया, एक क्विंटल पर मिलेगा भारी बोनस, सरकार ने की घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.