scriptईरान – इजरायल जंग के बीच राजस्थान में जैश-ए-मोहम्मद के लैटर ने मचा दिया हड़कंप… क्या लिखा है लैटर में… पुलिस अलर्ट | Jaish-e-Mohammed's letter created a stir in Rajasthan amidst the Iran-Israel war… What is written in the letter… Police of these districts on alert | Patrika News
हनुमानगढ़

ईरान – इजरायल जंग के बीच राजस्थान में जैश-ए-मोहम्मद के लैटर ने मचा दिया हड़कंप… क्या लिखा है लैटर में… पुलिस अलर्ट

Bomb Threat: साथ ही पुलिस और बीएसएफ के जाप्ते ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु वगैरह रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच जीआरपी बीकानेर के डीएसपी कर रहे हैं।

हनुमानगढ़Oct 02, 2024 / 11:08 am

JAYANT SHARMA

Jaish-e-Mohammed threat: राजस्थान के कई शहरों में रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा लैटर मिलने के बाद से पुलिस सर्च जारी है। यह लैटर हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन रेलवे स्टेशन को मिला है। पुलिस प्रशासन ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर पत्र की पड़ताल की। साथ ही पुलिस और बीएसएफ के जाप्ते ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु वगैरह रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच जीआरपी बीकानेर के डीएसपी कर रहे हैं।
एएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बंद लिफाफे में एक पत्र मिला। उसे खोलकर देखा तो उसमें हनुमानगढ़ए श्रीगंगानगरए बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, बूंदी, उदयपुर सिटी आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। पत्र में जैश ए मोहम्मद संगठन का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद रेलवे पुलिस बल, जीआरपी, पुलिस व बीएसएफ की टीमों ने रेलवे स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया। इस संबंध में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। स्टेशन परिसर में रेलवे पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस भी गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रख रही है। पत्र किसने लिखाए कहां से पोस्ट किया गया हैए इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
जंक्शन रेलवे स्टेशन गत वर्ष 24 अक्टूबर को भी तब चर्चा आ गया था जब स्टेशन परिसर स्थित रेलवे अस्पताल के पास वाली दीवार पर अंग्रेजी भाषा में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ पाया गया था। इसको लेकर स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ जीआरपी थाने में राजद्रोहए रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयासए नफरत फैलाने आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया। बीकानेरए जीआरपी के डीएसपी मामले की जांच की। इस प्रकरण में आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह निवासी बदर पट्टी चौकी कोट समीर जिला बठिंडा तथा हरमनप्रीत सिंह निवासी नसीबपुर तहसील तलवंडी साबो जिला बठिंडा के रूप में कर उनको 13 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनको देश विरोधी नारे खालिस्तान जिंदाबाद लिखने के लिए पैसे मिलते थे। पैसों के लालच में हनुमानगढ़ जंक्शन के अलावा पांच अन्य जगहों पर भी रेलवे स्टेशन परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।
इससे पहले जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में अस्पतालों और स्कूलों को बम धमकों से उड़ाने की धमकी भरे पत्र और मेल आ चुके हैं। जयपुर के कई बड़े स्कूलों को मिली धमकी के बाद अवकाश भी कर दिया गया था। हांलाकि इन धमकियों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं पाई गई। कुछ दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट में भी बम को लेकर सर्च की गई थी।

Hindi News / Hanumangarh / ईरान – इजरायल जंग के बीच राजस्थान में जैश-ए-मोहम्मद के लैटर ने मचा दिया हड़कंप… क्या लिखा है लैटर में… पुलिस अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो