उधार सामान नहीं देने पर दुकानदार की कर दी हत्या
– दुकानदारों पर हमले में एक की मौत
– दो जने गंभीर घायल, हत्या का मामला दर्ज
संगरिया. उधार सामान नहीं देने पर दुकानदार की हत्या कर दी गई। जानलेवा हमले में मृतक दुकानदार का भाई व बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जबकि मृतक के शव को संगरिया के सरकारी अस्पताल की मोचर्री में रखवाया गया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम बनाकर उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार देवीलाल (62) पुत्र रतनलाल लुहार निवासी वार्ड 15 संगरिया किरयाने की दुकान है। पुराने सिनेमा की दुकानों में संचालित उनकी किरयाने की दुकान में देवीलाल का भाई अशोक कुमार व देवीलाल का बेटा संदीप भी बैठता है। देेवीलाल दुकान के आगे लुहार का काम करता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब दस बजे दुकान पर दो जने आए व कुछ सामान मांगा। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार भी चले गए व समझाइश कर झगड़े को शंात किया। इस पर झगड़ा समाप्त हो गया।
बाद में जब देवीलाल, अशोक कुमार व संदीप दुकान बंद कर पैदल ही कोर्ट रोड से होकर घर जा रहे थे। तभी पीछे से आकर दो जनों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। देवीलाल को मृत घोषित कर दिया तथा अशोक कुमार व संदीप कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल में डॉ. अमित शर्मा ने घायलों का उपचार किया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी प्रतीक मील एवं एएसआई प्रद्युम्न मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए आरेापियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम गठित की। घटना के बाद दुकानादारों में भय का माहौल बना हुआ है।