scriptRajasthan : आढ़त भुगतान को लेकर सरकार ने जारी किए ये आदेश | government issued orders to pay outstanding amount of traders after purchasing wheat at support price | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajasthan : आढ़त भुगतान को लेकर सरकार ने जारी किए ये आदेश

Hanumangarh News : वर्ष 2023-24 की समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के बाद बकाया चल रही व्यापारियों की आढ़त राशि का भुगतान करने को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं।

हनुमानगढ़Feb 04, 2024 / 11:42 am

Kirti Verma

gehu.jpg

Hanumangarh News : वर्ष 2023-24 की समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के बाद बकाया चल रही व्यापारियों की आढ़त राशि का भुगतान करने को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं। व्यापारियों ने सांसद निहालचंद मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा सुमित गोदारा खाद्यमंत्री राजस्थान सरकार, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल का आभार जताया है।

 

यह भी पढ़ें

सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले जिस पार्टी की खुद की कोई गारंटी नहीं वह लोगों को गारंटी देकर भटका रही है

व्यापारी नेता सन्तराम जिंदल, राजकुमार सोडा, प्यारेलाल बंसल आदि ने सहयोग करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। व्यापारी नेता प्यारेलाल बंसल ने बताया कि सबके प्रयासों से आढ़त भुगतान का आदेश जारी हो गया है। उन्होंने बताया कि हर बार राजस्थान के व्यापारियों के साथ यह दिक्कत आती है। जबकि पड़ौसी राज्य में इस तरह की दिक्कत नहीं आती है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के बाद आढ़त का भुगतान तत्काल हो सके, इसकी समुचित व्यवस्था सरकार स्तर पर करनी चाहिए।

Hindi News/ Hanumangarh / Rajasthan : आढ़त भुगतान को लेकर सरकार ने जारी किए ये आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो