scriptRoad Accident: मंदिर में धोक लगाकर लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत | Four people returning after cheating in Gogamedi temple died in a road | Patrika News
हनुमानगढ़

Road Accident: मंदिर में धोक लगाकर लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत

गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका के पास दिल्ली हाइवे पर शनिवार देर रात जीप की टक्कर से कार सवार चार जनों की मौत हो गई। हादसे में तीन जने घायल हो गए।

हनुमानगढ़Aug 20, 2023 / 12:32 pm

adrish khan

गोगामेड़ी मंदिर में धोक लगाकर लौट रहे चार जनों की सडक़ हादसे में मौत

गोगामेड़ी मंदिर में धोक लगाकर लौट रहे चार जनों की सडक़ हादसे में मौत

हनुमानगढ़. गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका के पास दिल्ली हाइवे पर शनिवार देर रात जीप की टक्कर से कार सवार चार जनों की मौत हो गई। हादसे में तीन जने घायल हो गए। चारों मृतक हरियाणा के हिसार के सेक्टर १२ के निवासी हैं। जबकि घायलों को अलग-अलग हायर सेंटर पर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ उज्जलवास और ढिलकी स्थित दूध डेयरी की दो पिकअप जीप में चालक नोहर से अपने गांव जा रहे थे। बताया गया कि कार चालक ने गलत साइड में गाड़ी चलाई। उसे बचाने के प्रयास में जीप की कार से भिड़ंत हो गई। कार से टकराती हुई जीप रोड के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस दौरान पीछे आ रही दूसरी पिकअप भी पहली पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार हिसार निवासी अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश और कृष्ण कुमार की मौत हो गई। जबकि दोनों जीप के चालक सहित तीन जने घायल हो गए। हादसे के बाद सडक़ पर जाम लग गया। आसपास की ढाणियों और पास ही स्थित पंजाबी ढाबे के कर्मचारियों ने घायलों को गाडिय़ों से निकाला तथा उनको एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों गोगामेड़ी सीएचसी में रखवाया। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था। पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना दी।

मंदिर में लगाई धोक
जानकारी के अनुसार कार सवार हिसार से पहले गोगामेड़ी मंदिर गए। वहां गोगाजी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद शनिवार देर रात नोहर की तरफ रवाना हुए। रास्ते में हादसा हो गया।

Hindi News / Hanumangarh / Road Accident: मंदिर में धोक लगाकर लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो