30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में चलती ट्रेन से साढ़े 21 तोला सोना व डेढ़ लाख रुपए चोरी, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

शादी समारोह से लौट रहे परिवार का ट्रेन से करीब साढ़े 21 तोला सोना एवं डेढ़ लाख रुपए नकद अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद जब ट्रेन चली तो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification
train

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 24 ट्रेन रद्द

हनुमानगढ़। शादी समारोह से लौट रहे परिवार का ट्रेन से करीब साढ़े 21 तोला सोना एवं डेढ़ लाख रुपए नकद अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद जब ट्रेन चली तो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी ने बदमाशों की तलाश शुरू की। अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में जीआरपी थाना हनुमानगढ़ जंक्शन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार सावित्री देवी पत्नी महावीर प्रसाद चौहान निवासी पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर ने रिपोर्ट दी कि वह, उसके जीजा मनफूलराम सांखला, बहन शारदा देवी, पूजा व रेखा अपनी भतीजी की शादी में सीकर गए थे। वहां से नौ अप्रेल को श्रीगंगानगर आने के लिए अरावली एक्सप्रेस में सवार हुए। उनके पास बैग, सूटकेस आदि के कुल 11 नग थे। ट्रेन दस अप्रेल की रात करीब ढाई दो बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकी।

परिवादिया व उसके परिवार के सदस्य हल्की नींद में थे। करीब आधा घंटा ठहराव के बाद जब ट्रेन चली तो एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में आया। परिवादिया का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने हल्ला मचाया व चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई। जीआरपी टीम मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की। मामले की जांच जीआरपी थाने के एएसआई कल्याण सिंह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! साढ़े तीन घंटे देरी से चलेगी यह ट्रेन

झाड़ियों में फेंक दिया मोबाइल फोन

चोरी हुए पर्स में दो मोबाइल फोन भी थे, जिनमें एक बंद था और दूसरा चालू स्थिति में था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस के अनुसार पड़ताल के दौरान स्टेशन से कुछ दूरी पर मोबाइल फोन झाडिय़ों में पड़े मिले। अज्ञात चोर को पता था कि इतने सारे बैग लेकर चल रहा परिवार किसी समारोह से लौटा है और जेवरात, नकदी वगैरह पर्स में ही होंगे।

Story Loader