हमीरपुर

लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला ने प्रेमी का किया कत्ल, लेकिन वह खुद के ही बुने जाल में फंस गई

– हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र का मामला- हत्यारोपी महिला ने कुबूला जुर्म, गिरफ्तार- घरेलू विवाद में बेरहमी से किया प्रेमी का कत्ल

हमीरपुरNov 11, 2020 / 02:18 pm

Hariom Dwivedi

सच छिपाने के लिए उसने नया जाल भी बुना, जिसमें वह खुद ही फंस गई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
हमीरपुर. जनपद के राठ थाना क्षेत्र में प्रेमिका से पत्नी बनी महिला ने बेरहमी से पति की हत्या कर दी। मामूली घरेलू विवाद में आरोपित महिला ने पति के सिर एक के बाद एक ताबड़तोड़ सिलबट्टे से तब तक प्रहार किया प्रहार किया, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। छिपाने के लिए उसने नया जाल भी बुना, जिसमें वह खुद ही फंस गई। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी पत्नी ने आपसी विवाद की वजह से सिलबट्टा मारकर पति की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
राठ कस्बे में एलआईसी बिल्डिंग के पास रहने वाले वीरेंद्र पुत्र मूलचंद अपनी प्रेमिका वर्षा के साथ पति-पत्नी के तरीके पिछले कुछ माह से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। किसी बात को लेकर वीरेंद्र का वर्षा से विवाद हुआ। गुस्साई प्रेमिका ने वीरेंद्र के सिर पर सिलबट्टा मारकर उसकी हत्या की दी। हकीकत छिपाने के लिए खुद थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें कहा कि उसका पति (वीरेंद्र) और सास-ससुर उससे मारपीट करते हैं। सूचना पर हत्यारोपी पत्नी को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची तो घर का ताला बंद था, घर का ताला खुलवाया गया तो वीरेन्द्र मृत अवस्था में पड़ा था। कड़ाई से पूछताछ में उसने पुलिस को पूरा सच बताया।
यह भी पढ़ें

आपत्तिजनक हालत में थे करीब एक दर्जन युवक-युवतियां, पुलिस ने देह व्यापार का किया भांडाफोड़

Hindi News / Hamirpur / लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला ने प्रेमी का किया कत्ल, लेकिन वह खुद के ही बुने जाल में फंस गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.